Viral

इंतजार खत्म, इंटरनेट पर VIRAL हुई पीएम मोदी और पीएम ऋषि सुनक की फोटो

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में शामिल होने के लिए सोमवार को इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली शहर पहुंचे हैं। बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत (India), अमेरिका (America), चीन (China) समेत कई और देशों के राष्ट्रध्यक्ष शामिल हो रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी (PM Modi) इस दौरान 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी इंग्लैंड के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिले हैं। तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो गई हैं। गौरतलब है कि सुनक हाल ही में इंग्लैंड के पीएम बने हैं। भारतीय भी उनके पीएम बनने से काफी खुश हैं। दोनों की फोटो पीएमओ इंडिया के ट्विटर हैंडल पर अपलोड की गई है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (15 नवबंर) को अपने बाली दौरे के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी इसमें हिस्सा लेने वाले 10 देशों के प्रमुखों से द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे।

To Top