Sports News

SSPF देगा क्रिकेट प्रतिभाओं को उड़ान, स्कूल इंडिया कप 2018 के लिए पंजीकरण शुरू

हल्द्वानी: क्रिकेट की प्रतिभाओं को पहचान देने के लिए स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन एक बार फिर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता का मकसद है कि स्कूल के माध्यम से उभरते हुए खिलाड़ियों को सामने लाया जाए। स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन जरिए उत्तराखण्ड के कई प्रतिभाओं ने अपनी पहचान बनाई है। पिछले सीजन की बात करें तो उत्तराखण्ड स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्कूल इंडिया कप का चैंपियन रहा था। वहीं नैनीताल जिले ने भी जिलास्तर टूर्नामेंट में खिताब को अपने नाम किया था।

अब एक बार फिर स्कूल इंडिया कप 2018 का आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन ने पंजीकरण ओपन कर दिए हैं। स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को बड़े स्तर की प्रतियोगिता खेलने का मौका भी मिला है, जो बताता है कि अब स्कूल के दिनों में भी खिलाड़ी बड़े स्तर पर अपना हुनर दिखाएगा। क्रिकेट में स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन की कमान भारत के पूर्व विश्व प्रसिद्ध गेंदबाज चेतन शर्मा  संभाल रहे हैं। साल 2018 में होने वाली प्रतियोगिता का आयोजन नंवबर में होने की उम्मीद है। स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन देश भर के सभी स्कूलों को इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने का आग्रह कर रहा है, जिससे कि युवा की प्रतिभा को उड़ान मिल सके।

स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन क्रिकेट नैनीताल जिला कॉडिनेटर दान सिंह कन्याल ने बताया कि इस तरह के टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। राज्य की टीम में 7 खिलाड़ी नैनीताल के थे और ये बताने के लिए काफी है कि उत्तराखण्ड में क्रिकेट का स्तर किस लेवल का हो चुका है।उन्होंने बताया कि इसके लिए http://sspf.in  में जाकर स्कूल प्रशासन ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकता है।

To Top