Uttarakhand News

इंतजार होगा खत्म, सब सही रहा तो मैच खेलने देहरादून पहुंचेगी टीम इंडिया !

हल्द्वानी: खिलाड़ियों के लिए सालाना कॉट्रेक्ट लाने के बाद अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड देहरादून में इंटरनेशनल मुकाबलों के आयोजन की तरफ बढ़ने लगी है। देहरादून में पहले भी इंटरनेशनल मुकाबले हुए लेकिन इस बार टीम इंडिया के मुकाबले के आयोजन के लिए प्लान बनाया जा रहा है। एसोसिएशन की कोशिश है कि साल 2021 वह भारतीय टीम के मुकाबले आयोजित करा सकें।

बता दें कि देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की क्षमता करीब 25 हजार के पास है। यह मैदान आईसीसी की लिस्ट में शामिल हैं। पिछले साल बांग्लादेश, आयरलैंड और अफगानिस्तान के मुकाबलों का भी आयोजन यहां पर हुआ था। भारतीय टीम के मुकाबलों के आयोजन से पहले संघ की कोशिश हैं कि वह महिला क्रिकेट, अंजर-19 और अंडर-23 मुकाबलों के आयोजन के साथ अपनी तैयारियों का जायजा ले सके।

सीएयू का प्लान है कि 2021 में उत्तराखण्ड के फैंस को भारतीय टीम के मुकाबले देखने का मौका मिले और इसके लिए वह दावा कर रही है। इसके अलावा देहरादून के मैदान को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिले, संघ अन्य इंटरनेशनल मैच के आयोजन करने की पूरी कोशिश कर रहा है।

इस बारे में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला का कहने का कि राज्य को क्रिकेट कल्चर में डेवलप करना है तो इंटरनेशनल मुकाबलों के आयोजन पर भी नजर बनाए रखना जरूरी है। हम इंटरनेशनल मैच की मेजबानी के लिए दावा करेंगे और इस पर अंतिम फैसला बीसीसीआई को करना है। फिलहाल संघ की कोशिश है कि राज्यस्तर पर क्रिकेट की नींव को उत्तराखण्ड में मजबूत किया जाए।

To Top