Nainital-Haldwani News

सुशीला तिवारी अस्पताल: महिला सफाई कर्मी के पास मिले कोरोना वार्ड से चोरी हुए मोबाइल

सुशीला तिवारी अस्पताल: महिला सफाई कर्मी के पास मिले कोरोना वार्ड से चोरी हुए मोबाइल

हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण काल में सुर्खियों में रहे सुशीला तिवारी अस्पताल से मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है। कोरोना वार्ड से मोबाइल चोरी होने की पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन की तो एक महिला कर्मचारी के पास से मोबाइल बरामद किए गए। जिसका कहना है कि उसने इन्हें चुराया नहीं बल्कि खरीदा है।

दरअसल कोतवाली पुलिस में कुछ शिकायतें दर्ज की गईं। ये शिकायतें सुशीला तिवारी अस्पताल के कोरोना वार्ड के मरीजों के मोबाइल चोरी होने के संबंध में थीं। छड़ायल निवासी महिला ने तहरीर में कहा कि आठ मई को उसके पति अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती हुए। पिता उन्हें देखने गए तो उनका मोबाइल चोरी हो गया।

इसके अलावा वार्ड में भर्ती मुखानी निवासी भुवन का मोबाइल भी चोरी हुआ। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद जांच पड़ताल शुरू हुई। जांच हुई तो हैरान कर देने वाली बात सामने आई।

यह भी पढ़ें: हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड सबसे नीचे, प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य पर रोज खर्च किए केवल 5.38 रुपए

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: घर में केमिकल से बनाते थे कच्ची शराब, गैस लीक होने से पिता व बेटों की मौत

पुलिस के अनुसार अस्पताल की बनभूलपुरा निवासी महिला सफाई कर्मचारी के पास से दोनों मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। महिला कर्मी से पूछताछ जारी है। अब तक की पूछताछ के हिसाब से माना जा रहा है कि कुछ अन्य लोग भी इसमें मिले हुए हैं। महिला ने यह भी कहा कि उसने मोबाइल चुराए नहीं बल्कि खरीदे थे।

आपको बता दें कि बीते कुछ समय में अस्पताल परिसर से कई लोगों के मोबाइल फोन गायब हुए। जिसके बारे में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस अभी तक किसी के नाम का पर्दाफाश नहीं कर रही है। पीएमएस अरुण जोशी ने इस संबंध में जानकारी से इन्कार किया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार से HC ने पूछे सवाल, चारधाम यात्रा को लेकर जल्दबाज़ी क्यों है

यह भी पढ़ें: चारधाम व हेमकुंड साहिब यात्रा पर ज़रूरी अपडेट, इन वाहनों को नहीं मिलेगी अनुमति

यह भी पढ़ें: जय हो, बाबा नीम करौली के दर्शन को खुल गए कैंची धाम के द्वार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के युवा ध्यान दें, वन दरोगा भर्ती परीक्षा के लिए जानें नया अपडेट

To Top