Uttarakhand News

उत्तराखंड:शादी ने स्वास्थ्य विभाग की सांसे फूलाई,दुल्हा-दुल्हन कोरोना संक्रमित,दो रिश्तेदारों की मौत

देहरादून: राज्य में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मामले टेंशन पैदा कर रहे हैं। अब तो प्रतिदिन 600 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देकते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न नियमों को सख्त किया है। शादी समारोह में लोगों की मौजूदगी को पहले के मुकाबले 50 प्रतिशत कर दिया है। शादियों में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। कुछ दिन पहले चंपावत में एक दुल्हा कोरोना संक्रमित निकला था, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया था। इस मामलों में सबसे ज्यादा लोगों की ट्रेसिंग में दिक्कत सामने आती है।

इसी तरह का एक मामला देहरादून से सामने आ रहा है। देहरादून के कोतवाली सदर क्षेत्र में दूल्हा और दुल्हन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा शादी में शिरकत करने पहुंचे दो लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक देहरादून में आयोजित हुई शादी की पार्टी में पहुंचे थे। इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।

स्वास्थ विभाग की टीम शादी में शामिल हुए लोगो को चिन्हित कर रही है। बताया जा रहा है कि अब तक 9 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक सेना के अधिकारी की बेटी की शादी 20 नवम्बर को मर्चेंट नेवी में तैनात युवक से हुई थी। शादी के बाद नवदम्पत्ति जोड़े को अपने कुल देवता की पूजा के लिए हिमाचल जाना था।इन दोनों का कोरोना टेस्ट कराया गया,और दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी।

इसके अलावा दूल्हे की माँ, बहन, मौसा, मौसी, मामा ,मामी समेत 9 लोग कोरोना संक्रमित पायी गये। इसी बीच मौसा अहमदाबाद में एक अस्पताल में भर्ती हुए और दो दिसंबर को उनका निधन हो गया। इसके बाद दून में दूल्हे के मामा की भी मौत हो गई। विभाग को जब इसकी सूचना मिली तो शादी में आए लोगों को ट्रेस किया गया। शादी में 70 लोग शामिल हुए थे। डॉ. राजीव दीक्षित, जिला सर्विलांस अधिकारी, देहरादून ने बताया कि शादी में शामिल होने वाले 58 लोगों को प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की टीम ने ट्रेस किया है। जिनमें से नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी के स्वास्थ्य की निगरानी रखी जा रही है। अन्य लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।

To Top