Uttarakhand News

उधमसिंह नगर : होली की खुशियां मातम में बदली ,नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत

खटीमा, उधमसिंह नगर:हल्द्वानी लाइव : होली का त्योहार हिन्दुस्तान के सबसे बडे त्योहारों में से एक है । पूरे देश में लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाते हैं । लेकिन कई जगह लोग नशा करके हुड़दंग मचाते हैं जिससे होली के रंग में भंग पड़ जाता है । होली की खुशियां मातम में बदल जाती हैं । ऐसा ही कुछ हुआ शारदा साइफन में नहाने गए दो युवकों के साथ जिनकी मौत सो उनके परिवारों में मातम छा गया है । होली खेलने के बाद शारदा साइफन में नहाने गए दो युवक नदी में ही डूब गए ।होली खेलने के बाद नहर में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत 

दोनों युवक उत्तर प्रदेश मजोला के बताए जा रहे हैं। इसमें से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे के शव की खोजबीन की जा रही है। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सीमा स्थित मझोला 17 मिल चौकी पुलिस के अनुसार, चार युवक होली के बाद नहाने उत्तराखंड क्षेत्र में स्थित शारद सायफन पर पहुंचे थे। जिसमें नहाते समय यूपी मझोला निवासी सनप्रीत पुत्र जिंदर सिंह और शशांक पुत्र रवि डूब गए। सूचना मिलने पर 17 मील पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने डूबे युवकों की खोजबीन का अभियान चलाया । जिसमें गोताखोरों की मदद ली गई । काफी खोजबीन के बाद 17 मील पुलिस को कामयाबी मिली । पुलिस ने सनप्रीत का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि शशांक को शव की खोज की जा रही है। पुलिस के मुताबिक नदी की गहराई अधिक होने की वजह से दोनों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। मृतक युवकों के परिजनों का इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है । दोनों शवोे को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा जिसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।

To Top