Nainital-Haldwani News

गुड न्यूज: हल्द्वानी की तारा बिष्ट ने उत्तराखण्ड वूमेंस टीम में बनाई जगह, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

हल्द्वानी: क्रिकेट के मैदान से एक बार फिर शहर के लिए अच्छी खबर आ रही है। बीसीसीआई वूमेन अंडर-23 टूर्नामेंट के लिए उत्तराखण्ड के 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस लिस्ट में हल्द्वानी की तारा बिष्ट भी जगह बनाने में कामयाब हुई है। खिलाड़ी पिछले लंबे वक्त से इस टूर्नामेंट के चयन पर निगाहें बनाए हुए थे और शनिवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया। टीम की कमान कुमारी रेखा को सौंपी गई है। वहीं उपकप्तान के रूप में पूजा धामी को नियुक्त किया गया है।

टीम इस प्रकार- रेखा( कप्तान), पूजा धामी ( उपकप्तान), मेघा सैनी, राधवी बिष्ट, डिंपल कंडारी, तारा बिष्ट, मुदिता ग्रोवर, नन्दनी कश्यप ( विकेटकीपर), रिया रावत, मुस्कान खान( विकेटकीपर), बसंती कौरंगा, अंकिता धामी, भावना आर्या, पूजा राज और अंजली गोस्वामी। इसके अलावा सविता निराला कोच, मीनाक्षी नेगी फिजियो और अपूर्वा नदकर्नी ट्रेनर, प्रार्ची भाटिया टीम मैनेजर के रूप में टीम का हिस्सा है।

हल्द्वानी की तारा बिष्ट के चयन के बाद एक बार फिर साबित हुआ है कि हल्द्वानी शहर क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए धनी रहा है। शहर के कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट सीज़न में हिस्सा ले रहे हैं। तारा बिष्ट हल्द्वानी स्थित हिमालयन क्रिकेट एकेडमी में दान सिंह कन्याल से कोचिंग ले रही थी।

उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने कोच को दिया। वहीं कोच दान सिंह कन्याल ने कहा कि तारा बिष्ट एक शानदार खिलाड़ी है। जो खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से टीम को मदद करता है उसका फायदा हमेशा रहता है। हम उम्मीद करते हैं कि तारा इस मौके को अच्छी तरह से भुनाने में कामयाब रहेगी। बता दें कि अंडर-23 टी-20 लीग 14 जनवरी से शुरू हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बडोदरा और गोवा के बीच कोच्चि में खेला जाएगा। वहीं उत्तराखण्ड 16 जनवरी को अपने तमिलनाडू के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।

Anjali

तारा के अलावा हल्द्वानी की 16 साल की क्रिकेटर बेटी अंजलि का चयन उत्तराखंड की महिला अंडर-23 क्रिकेट टीम में हुआ है। चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में बतौर बल्लेबाज शामिल किया है। अंजलि ने अंडर-16 वर्ग में उत्तर प्रदेश के लिए फाइनल में जड़ा और अपनी टीम को चैंपियन बनाया था। ल रूप से बागेश्वर जिले के गरुड़ निवासी अंजलि गोस्वामी वर्तमान में अपने परिवार के साथ कुसुमखेड़ा में रहती हैं। उनके पिता तारापुरी गोस्वामी पंजाब में भारतीय सेना में हैं। जबकि मां धना गोस्वामी गृहणी हैं। भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को अपना आदर्श मानने वाली अंजलि ने 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया। उनके जुनून का ही असर था कि साल 2018 की शुरुआत में उन्हें उत्त रप्रदेश की अंडर-16 टीम से खेलने का भी मौका मिला। उत्तराखंड के इस चमकते सितारे की पहचान तब हुई, जब इसी साल उत्तराखंड क्रिकेट को बीसीसीआई से मान्यता मिली। अक्तूबर 2018 में उनका चयन उत्तराखंड की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ। यहां उनकी मेहनत रंग लाई और अब सेलेक्टर्स ने उन्हें बोर्ड ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की महिला अंडर-23 टीम में जगह दी है। अंजलि वर्तमान में स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में कोच संजीव पंत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।

 

To Top