Uttarakhand News

एक बार फिर बदलेगा उत्तराखंड का मिजाज , कब होगी बारिश जानें पूरी खबर

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम का बदलता मिजाज देख कई पर्यटकों ने अपना रूख उत्तराखंड की ओर शुरू कर दिया है। कई समय से मौसम खराब होने से लगभग हर रोज बारिश और ओलावृष्टि होने से कई हद तक फायदा है तो कुछ जगह नुकसान भी होने लगा है। बारिश के कारण सफाई व्यवस्था कि भी पोल खुलती देखी गई। जिसके बाद पानी भरने से सारा कुड़ा सड़क पर आ गया।

उत्तराखंड में पप्पू कार्की सर्वश्रेष्ठ लोक गायक,भावुक पत्नी ने चाहने वालो को किया समर्पित

शादी से 20 दिन पहले तिरंगे से लिटपकर देवभूमि पहुंचा शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट

पहाड़ों पर मौसम खराब होने का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि 17 से लेकर 23 फरवरी तक सभी पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार हैं। जबकि निचले इलाकों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। उत्तराखंड में फिलहाल मौसम साफ है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से प्रदेश में भारी बर्फबारी, बारिश, ओलावृष्टि और तूफान के आसार बन रहे हैं। उत्तराखंड के पहाड़ो पर लगभग रोज बारिश होने से सब्जी के किसानों के लिए बारिश अब आफत बन गई है। पर गेंहू के लिए बारिश अमृत बन गई है।

बड़बोले सिद्धू को भारी पड़ा पाकिस्तान प्रेम , कपिल शर्मा शो से हो गई छुट्टी

यह स्थिति प्रदेश में 23 फरवरी तक बनी रह सकती है। पूर्वानुमान के मद्देनजर विभाग ने इसके लिए चेतावनी भी जारी की है। देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राजस्थान और में आसपास के इलाकों साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। इसके कारण मौसम में बदलाव आने की संभावना है।

To Top