Uttarakhand News

अमेरिका पहुंच गई ये बात, देवभूमि की बेटी ने दो घंटे की पढ़ाई में हासिल कर लिए 99.2 प्रतिशत

देहरादूनः सीबीएसई की 12वी के परीक्षा परिणाम ने एक बार फिर बेटियों का कद बढ़ाया है। कई बार देखा जाता है कि बेटियों के रिजल्ट के साथ माता-पिता की भी परीक्षा होती है। कुछ इस प्रकार ही सोफिया भारद्वाज ने अपने साथ माता-पिता का भी सिर गर्व से उठाया। सोफिया ने उत्तराखंण्ड में तीसरा स्थान पाया। इससे भी दिलचस्प बात यह है कि सोफिया के रिजल्ट की जानकारी जहां पूरे उत्तराखंण्ड को मिल गई तो वहीं सोफिया के पिता को अपनी बेटी के रिजल्ट की खबर सुनने के लिए एक दिन और इंतजार करना पड़ा। सोफिया के पिता अरुण कुमार भारद्वाज अंतरराष्‍ट्रीय अल्ट्रा मैराथन के धावक हैं, जो इन दिनों अमेरिका के फ्लोरिडा में 10 दिन की अल्ट्रा मैराथन में प्रतिभाग कर रहे हैं।

साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स मानसिक रोग से दिलाएगी निजात

अरुण कुमार की बेटी सोफिया का रिजल्ट गुरूवार को घोषित हुआ तो वही गुरुवार को अरुण कुमार को 9वां दिन था जिसके कारण वह अपने बेटी सोफिया का रिजल्ट नहीं जान सके। पर शुक्रवार को जब अरुण कुमार को 10वां दिन हुआ तो उनको बेटी के रिजल्ट के बारे में जानकारी पता चली। सोफिया के पिता रक्षा मंत्रालय में एएसओ के पद पर है और अंतरराष्‍ट्रीय अल्ट्रा मैराथन के धावक भी है। जबकि सोफिया की मां संगीता भारद्वाज केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी में ही अंग्रेजी की शिक्षिका हैं।सोफिया ने केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी में 99.2 फीसद अंक प्राप्त किए। सोफिया ने बिना ट्यूसन के ही परिक्षा दी जिसका परिणाम सबसे सामने है। सोफिया एथलेटिक्स में केंद्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के जरिये नेशनल तक पहुंची हैं। सोफिया ने बताया की वह विद्यालय से आकर घर में भी 2 घंटे मन लगाकर पड़ती थी। सोफिया ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया। सोफिया ने अपनी सफलता का रिटर्न गिफ्ट मांगते हुए कहा कि वह अब अपने पिता की सफलता सुनने के लिए बेताब है।

To Top