Pithoragarh News

एक साल के बाद पिथौरागढ़ की सड़कों पर दौड़ेंगी बसें,सुबह आठ बजे से शुरू होगा संचालन

बागेश्वर: पहाड़ी क्षेत्र वासियों के लिए कई समय से ठप पड़े बसों के संचालन को वापिस शुरू किया जा रहा है। इसी कड़ी में तकरीबन 12 महीनों से बंद पड़ी ग्वालदम-पिथौरागढ़ कएमओयू बस सेवा को अब शुरू कर दिया गया है। बता दें कि इस रूट के लिए पांच बसों का संचालन होगा।

गौरतलब है कि इन बसों के सड़कों पर दौड़ने से जहां यात्रियों को लाभ मिलेगा तो वहीं केएमओयू बस सेवा भी वापिस सुचारू हो सकेगी। फायदा यह भी होगा कि केएमओयू की आय में भी इजाफा हो सकेगा।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में गाइडलाइन जारी, सिनेमाघरों को हाउसफुल करने की अनुमति मिली

यह भी पढ़े: नैनीताल को साफ सुथरा रखने के लिए नगर पालिका का मास्टर प्लान, लेक वार्डन की होगी तैनाती

कोरोना महामारी के कारण शायद ही कोई आय संबंधित गतिविधि प्रभावित ना हुई हो। रोडवेज को तो भयंकर मंदी झेलनी पड़ी जो अभी भी जारी है। इधर लॉकडाउन के खातिर केएमओयू बसों के संचालन पर भी काफी असर पड़ा। लंबी रूटों वाली बसों का संचालन करीब एक साल से बंद था। जिसके चलते रोडवेज तो अलग, यात्रियों को भी भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही थीं।

हालात यह थे कि यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के वास्ते टैक्सी की मदद लेनी पड़ रही थी। जिसकी वजह से उनकी जेबों पर भी अधिक दबाव पड़ रहा था। ग्वालदम, पिथौरागढ़ आदि स्थानों को संचालित होने वाली बसें पूरी तरह प्रभावित हो गईं थी। हालांकि केएमओयू ने अनलॉक के बाद ही हल्द्वानी, अल्मोड़ा की बसें चलाना शुरू किया था। जिससे लोगों को फायदा भी पहुंचा।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया पर धारण किया कबीर सिंह अवतार, शेयर किए ट्रैफिक नियमों से जुड़े पोस्ट

यह भी पढ़े: हल्द्वानी: लामाचौड़ की जगह गौलापार में बनेगा नया सरकारी डिग्री कॉलेज

खैर अब यात्रियों के लिए खबर अच्छी है क्योंकि मंगलवार को पूरे एक साल के बाद ग्वालदम-पिथौरागढ़ बस सेवा दोबारा शुरू कर दी गई है। बता दें कि इस बस के बागेश्वर से चलने का समय सुबह आठ बजे का निर्धारित किया गया है। जानकारी के अनुसार इस रूट पर कुल मिलाकर पांच बसों का संचालन होना सुनिश्चित हुआ है।

केएमओयू इंचार्ज धरणीधर जोशी का मानना है कि बसों का संचालन शुरू होने से केएमओयू की आय में इजाफा होगा। जिससे कर्मचारियों के लंबित वेतन को निकालने में मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि इस बस  सेवा के पुन: शुरू होने से प्रतिदिन 60 से अधिक यात्रियों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लाइसेंस बनाना हुआ आसान,नियम तोड़ा तो फोटो क्लिक होगी और कटेगा चालान

यह भी पढ़ें: जनवरी बीत गया लेकिन नैनीताल में नहीं हुआ हिमपात, सैलानियों और व्यापारियों को अभी भी आस

To Top