Uttarakhand News

उत्तराखण्ड खबर: स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, मौके पर मां और 5 साल की बच्ची ने तोड़ा दम

कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला व उसकी 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। मृतकों की पहचान  निधि चौहान (30) पत्नी विपिन चौहान व आरोही चौहान उर्फ गुनगुन (बच्ची) के रूप में हुई है। टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो वन अधिकारी की बताई जा रही है। हैरानी भरी बात ये रही कि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सीमा क्षेत्र के विवाद के चलते घंटों तक शव घटना स्थल पर पड़े रहे। इससे आक्रोशित उप्र के शिक्षामित्रों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

देवभूमि में हो गया क्रिकेट का आगाज, रणजी के इस सीज़न में दिखेगी पहाड़ी पावर

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश, जिला बिजनौर थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम आलमपुर गांवड़ी निवासी निधि चौहान (30) पुत्री मलखान सिंह का विवाह उप्र जिला मुरादाबाद थाना ठाकुरद्वारा के ग्राम खैरूल्लापुर निवासी विपिन चौहान से सात वर्ष पूर्व हुआ था। निधि चौहान अफजलगढ़ स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात थी। बुधवार सुबह किसी काम के चलते निधि अपनी 5 साल की बेटी आरोही चौहान उर्फ गुनगुन के साथ स्कूटी से विद्यालय जा रही थी। इसी दौरान उल्टी दिशा से आ रही कार ने उन्हे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जेत थी कि निधि और आरोही की मौके पर ही मौत हो गई।

शह और मात के खेल में पहाड़ की बेटी का जलवा, गोल्ड पर जमाया कब्जा

इस दौरान दोनों राज्य के पुलिस कर्मी घटना स्थल पर तो पहुंच गए, लेकिन सीमा क्षेत्र के विवाद में उलझे रहे। इससे शव उठाने में देर हो गई। वहीं उप्र के शिक्षामित्रों ने पुलिस कर्मियों की कार्यशैली को लेकर आक्रोश जताया। नादेही चौकी इंचार्ज रविंद्र बिष्ट ने बताया कि मृतका के देवर की ओर से तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। टक्कर मारने वाली कार पश्चिमी तराई वन प्रभाग रामनगर में तैनात अधिकारी की बताई जा रही है।

To Top