Uttarakhand News

देवभूमि में हो गया क्रिकेट का आगाज, रणजी के इस सीज़न में दिखेगी पहाड़ी पावर

हल्द्वानी: क्रिकेट के मैदान से उत्तराखण्ड के लिए ऐतिहासिक खबर आई है। बीसीसीआई ने उत्तराखण्ड की टीम को रणजी खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है। बीसीसीआई ने बुधवार को 2018-2019 सीजन का कलैंडर निकाला जिसमें उत्तराखण्ड समते 8 नई टीमों को रणजी व अन्य प्रथम श्रैणी क्रिकेट खेलने की अनुमति दी गई है। बता दें कि उत्तराखण्ड क्रिकेट को पिछले माह 18 जून को मान्यता दी गई थी जिसको संभालने के लिए उत्तराखण्ड क्रिकेट कमेंन्स कमेटी का गठन किया गया था। उसके बाद बीसीसीआई ने उत्तराखण्ड के रणजी खेलने के लिए हरी झंडी नहीं दी लेकिन मामला कोर्ट पहुंचा तो वहां से अच्छी खबर आ गई।

Image result for रणजी में खेलेगा उत्तराखण्ड

बीसीसीआई ने उत्तराखंड के साथ अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मणीपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम को प्लेट ग्रुप में रखा है। अब उत्तराखंड को बीसीसीआई से संबद्ध सभी घरेलू टूर्नामेंट खेलने के लिए हरी झंडी मिल गई है। बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए सभी नई टीमों को प्लेट ग्रुप में रखा है। इसमें उत्तराखंड भी शामिल हैं। बीसीसीआई ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड को सेंट्रल जोन में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, राजस्थान के साथ शामिल किया गया है।

इन टूर्नामेंट खेलेगी उत्तराखंड की क्रिकेट टीम
विजय हजारे ट्राफी, रणजी ट्राफी, सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी, कोल सीके नायडू ट्राफी, विनो मनकड़ ट्राफी, कोच विहार ट्राफी, विजय मर्चेंट ट्राफी, सीनियर वूमेंस दिवसीय लीग, टी-20 लीग, अंडर 23 दिवसीय, टी-20 लीग, अंडर-19 दिवसीय, टी-20 लीग।

राज्य गठन के बाद पहला मौका है जब उत्तराखण्ड की टीम रणजी में खेलेगी। राज्य को मान्यता ना मिलने के बाद भी बीते 18 सालों में कई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम समेत उच्च लेवल क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है। इस लिस्ट में उन्मुक्त चंद, आर्यन जुयाल , पवन नेगी, कुनाल चंदिला, सौरभ रावत , मनीष पांडे, ऋषभ पंत, कमलेश नगरकोटी,देवेंद्र कुंवर व दक्षांशु नेगी, शामिल है। सभी खिलाड़ियों ने दूसरे स्टेट से खेलते हुए अपना व राज्य का नाम रोशन किया।

भारत के घरेलू सत्र की शुरुआत 17 अगस्त में होने वाली दिलीप ट्रॉफी से होगी। वहीं देश के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज एक नंबवर से होगा जो छह फरवरी 2019 तक चलेगा।

दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत 17 अगस्त से होगी जो आठ सितंबर को खत्म होगा। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी इस बार 17 सितंबर से खेली जाएगी जो 20 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं देवधर ट्रॉफी 23 से 27 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी।

बीसीसीआई ने इस बार रणजी ट्रॉफी में नौ नई टीमों को शामिल किया है जिससे टीमों की संख्या 37 हो गई है। इन सभी टीमों को तीन इलीट ग्रुप-ए,बी,सी में बांटा जाएगा। ग्रुप-सी में 10 टीमें होंगी। इन नौ नई टीमों में अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम और उत्तराखंड हैं।

इन नौ टीमों के प्लेट ग्रुप में रखा गया है। इन टीमों में जो टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएगी उसे अगले सीजन में ग्रुप-सी में रखा जाएगा। ग्रुप-सी से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली टीमें अगले सीजन में ग्रुप-ए और बी में खेलेंगी।

सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी 37 टीमें होंगी। यह टूर्नामेंट ईरानी ट्रॉफी के बाद खेल जाएगा।

वहीं सीनियर महिला टीम अपने घरेलू सीजन की शुरुआत टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी से करेगी जबकि वनडे लीग एक से 29 दिसंबर के बीच खेली जाएगी।

वनडे चैलेंजर ट्रॉफी चार जनवरी 2019 से आठ जनवरी 2019 के बीच खेली जाएगी। वहीं टी-20 लीग 20 फरवरी 2019 से 13 मार्च 2019 के बीच आयोजित की जाएगी।

To Top