Uttarakhand News

उत्तराखंड में आदमखोर भालू मचा रहा आतंक, घास लेने गई महिला पर किया हमला

देहरादूनः राज्य में जंगली जानवरों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला चमोली से सामने आया है। जहां खेतों में चारा लेने गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया। महिला बुरी तरह घायल हुई है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि मामला चमोली के बेमरू गांव का है। जहां 30 साल की मंजू देवी मंगलवार को अपने खेतों में चारा लेने गई हुई थी। तभी झाड़ियों में घात लगाकर बैठे भालू ने मंजू देवी पर हमला कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुन गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। और किसी तरह महिला को भालू के चंगुल से छुड़ाया। गांववालों को देखकर भालू जंगल की तरफ भाग गया। इसके बाद परिवारवाले महिला को अस्पताल लेकर आए। भालू के हमले से महिला के हाथ और पैर में गहरे घाव आएं हैं।

इससे पहले क्षेत्र के स्यूण गांव में 20 अक्टूबर को भालू ने एक महिला पर हमला कर दिया था। भालू से बच कर भाग रही महिला की खाई में गिरने से मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने कहा कि शाम के वक्त भालू अक्सर गांव के पास घूमता रहता है। बता दें कि चमोली में भालू का आतंक बढ़ता ही जा रही है। जिले में इस साल भालू के हमले में एक की मौत और छह लोग घायल हो गए हैं।

To Top