Uttarakhand News

उत्तराखंड: इस जिले से सामने आया कोरोना वायरस का मामला, थोड़ी देर पहले हुई पुष्टि

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है। यह मामला ऊधमसिंह नगर जिले का हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 हो गई है, जिसमें से 36 लोगों ने इस बीमारी को मात दी है। थोड़ी देर पहले हेल्थ डिपार्टमेंट ने इसकी पुष्टि की है। ऊधमसिंह नगर में यह पांचवा मामला है। उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मामले देहरादून से सामने आए हैं। राजधानी में संक्रमितों की संख्या 31 हैं। नैनीताल में 10, हरिद्वार में 7, पौड़ी में एक और अल्मोड़ा में एक मामला अब तक सामने आया है।

वहीं चमोली , चंपावत, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है। मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए थे।  29 अप्रैल की बात करें तो 346 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। इसके अलावा 181 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। अच्छी बात यह है कि अब तक उत्तराखंड में 5547 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं।

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1813 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हो गई है, जो अब तक एक दिन में मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,787 हो गई है, जिसमें 22, 982 सक्रिय हैं, 7797 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1008 लोगों की मौत हो चुकी है। 

To Top