Uttarakhand News

पहले फर्ज फिर परिवार, कोरोना संकट के चलते महिला SI ने टाल दी अपनी शादी

देहरादून: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश संकट से घिरा हुआ है। हर तरफ तनाव का माहौल है। देश को कैसे सुरक्षित रखा जाए इस प्लान पर काम हो रहा है। डॉक्टर्स के अलावा पुलिस का योगदान किसी से कम नहीं है। ये वीर अपनी जान को जोखिम में डालकर देशवासियों को नया जीवन देने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। पिछले कुछ वक्त में हमारे सामने लॉकडाउन के बीच कानून तोड़ने की खबरे भी आई हैं। कई स्थानों में शादी की वजह से उल्लंघन हुआ है। कई जगह पुलिस ने बारात को वापस भेजा। शादी और कोरोना से जुड़ा एक मामला प्रकाश में आया है जिसने युवाओं को प्रेरित किया है।

ऋषिकेश के मुनिकीरेती थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन ने इस गंभीर माहौल में अपने फर्ज को परिवार व नई जिंदगी से पहले चुना। इस फर्ज के लिए उन्होंने अपनी शादी टालने का फैसला किया है। उन्होंने करीब 50 दिन के अवकाश की अर्जी भी दी थी। उनका निकाह लक्सर जिला हरिद्वार निवासी शाहिद शाह पुत्र गुलाम साबिर के साथ पांच अप्रैल यानी आज तय हुआ।

शाहिद शाह वर्तमान में हरिद्वार रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत हैं। दोनों ही परिवारों ने निकाह की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन पुलिस ऑफिसर को अपने फर्ज को पहले निभाना था और इस बीमारी को मात देने में देश को सहयोग देना था। शादी को टालने के फैसले ने पूरा उत्तराखंड पुलिस विभाग का सिर गर्व से ऊंचा किया है। बता दें कि 2016 बैच की भर्ती सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन पुत्री रहीम शाह निवासी कान्हरवाला, भानियावाला देहरादून वर्तमान में मुनिकीरेती थाने में तैनात है।

To Top