Uttarakhand News

उत्तराखंड खबर: कल जयपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, 13 जिलों के लोग होंगे सवार

उत्तराखंड के लिए कल जयपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, 13 जिलों के लोग होंगे सवार
Chief Minister Trivendra Singh Rawat (Express Photo: Kavita Upadhyay)

राज्य के प्रवासियों को वापस लाने के लिए कल एक स्पेशल ट्रेन जयपुर से हरिद्वार तक के लिए चलेगी। इस ट्रेन में सभी जिलों के प्रवासी सवार होंगे। उत्तराखंड पहुंचने वाली यह पांचवी स्पेशल ट्रेन होगी। इससे पहले सूरज से काठगोदाम, सूरत से हरिद्नार,बेंगलुरु से हरिद्नार और पुणे से हरिद्वार तक के लिए चल चुकी हैं। उत्तराखंड सरकार ने अपने लोगों को वापस लाने के मिशन चलाया हुआ है। बस और ट्रेन के माध्यम से लगातार लोगों को वापस लाया जा रहा है।

https://www.facebook.com/uttarakhandpolice/posts/2897777193641811

खबर के मुताबिक जयपुर से हरिद्नार तक के लिए चलने वाली इस ट्रेन में 1488 प्रवासी सवार होंगे। उत्तराखंड पुलिस ने इस बारे में अपडेट दिया है। ट्रेन जयपुर से रात 8 बजे निकलेगी। इस ट्रेन में प्रदेश के सभी जिलों के लोग सवार होंगे। उत्तराखंड पुलिस ने अपने अधिकारिक फेसबुक पेज पर पांचवी ट्रेन के संबंध में पोस्ट किया है।वहीं नए आंकड़ों की मानें तो 2 लाख से ज्यादा प्रवासी राज्य वापस आने चाहते हैं। उन्होंने सरकार द्वारा लिंक और हेल्पलाइन नंबर पर आवेदन किया है। अब तक  70 हजार लोग दूसरे राज्यों से उत्तराखंड पहुंच चुके हैं।

To Top