Uttarakhand News

रोहित शेखर की मौत पर हरीश रावत ने व्यक्त किया दुख और किया ये बड़ा खुलासा

हल्द्वानी: उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के पुत्र रोहित शेखर की मौत ने पूरे देश को चौका दिया है। रोहित की मंगलवार को मौत हो गई । बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा। इस घटना ने उत्तराखण्ड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। किसी को भी विश्ववास नहीं हो रहा है कि रोहित अब इस दुनिया में नहीं रहे। रोहित 11 अप्रैल को वोट करने के लिए लालकुआं विधानसभा क्षेत्र हल्दूचौड़ में मतदान करने के लिए पहुंचे थे। उनकी पिछले साल शादी हुई थी और नंवबर में पिता एनडी तिवारी का निधन हुआ था।

रोहित के निधन के बाद राजनीतिक दलों की ओर से उनके दुख व्यक्त किया जा रहा है। रोहित की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री व नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत का बयान आया है। उन्होंने कहा रोहित की निधन पर दुख जताया और कहा कि वो भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले थे।

इस बारे में जानकारी देते हुए हरीश रावत ने अपने फेसबुक के अधिकारिक पेज पर लिखा। रोहित शेखर तिवारी की असामयिक मौत बहुत हृदयविदारक है। मुझे अभी-अभी यह समाचार मिला, मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं। एक ऊर्जा से भरपूर, परिपक्व और विचारों से बहुत ही संघर्षशील, अध्ययनशील नौजवान जिससे बहुत उम्मीदें थी अपने पिता के नाम को आगे बढ़ाने की, वो बीच में ही हमको छोड़ करके चल दिया। उन्होंने कहा कि रोहित से राजनीति को लेकर कुछ दिन पहले बात हुई थी।

वो कांग्रेस के साथ अपनी लीगेसी के महत्व को समझते थे और मुझसे कांग्रेस में अपनी संभावनाओं के विषय में उन्होंने चर्चा की थी। हम भी उत्सुक थे क्योंकि नारायण दत्त तिवारी जी को कोई कुछ कहे मगर वो कांग्रेस के इतिहास का हिस्सा रहे। तो उनके पुत्र को हम यकीनन कांग्रेस के साथ जोड़ करके आगे देखना चाहते थे मगर सब कुछ बीच में ही खत्म हो गया, मुझे बहुत दुख है। इसके अलावा उन्होंने कहा किउज्ज्वला जी के संघर्ष को मैं प्रणाम करता हूं, रोहित शेखर के संघर्ष को मैं प्रणाम करता हूं। भगवान मृत आत्मा को शांति दे और उज्ज्वला जी को इस बहुत बड़े सदमे को सहन करने की शक्ति दे।

To Top