Uttarakhand News

मोबाइल के मायाजाल में फंसी युवा पीढ़ी,मां ने मना किया तो घर छोड़कर भागा छात्र

देहरादूनः आज युवा पीड़ी को मोबाइल की इस कदर लत लग चुकी है कि वे पलभर भी अपने मोबाइल से दूर नही रह सकते। वहीं छात्र पढ़ाई से ज्यादा मोबाइल में अपना समय बीताते है। और मोबाइल दिलाने के लिए युवा अपने परिवारवालों से जिद करते हैं। और अगर उनकी ये जिद को पूरा नही किया जाता तो वे कई बार घर छोड़ कर चले जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ देहरादून में। जहां मां की ओर से मोबाइल न देने पर 12वीं कक्षा का एक छात्र घर छोड़कर चला गया। लड़का आशारोड़ी चौकी पर पहुंचा तो पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने परिवारवालों को बुलाकर छात्र को उनके सुपुर्द कर दिया है।

बता दें कि क्लेमेंटटाउन थाना पुलिस शनिवार रात आशारोड़ी चौकी पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक युवक पैदल आशारोड़ी से डाट काली मंदिर की तरफ जाता दिखाई दिया। पुलिस ने रोककर उससे पूछताछ की। 19 युवक लड़के ने बताया कि वह कृष्णा विहार, जाखन का रहने वाला है और कक्षा 12 में राजपुर रोड स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता है। युवक ने पुलिस से कहा कि मां ने उसे डांट दिया था। इससे नाराज होकर वह घर छोड़कर जा रहा है। पुलिस ने छात्र के परिवारवालों से संपर्क किया तो वह आशारोड़ी चौकी पहुंचे। छात्र की मां ने बताया कि वह मोबाइल लेने की जिद कर रहा था।

मां ने उसे समझाया कि 12वीं की परीक्षा के बाद उसे मोबाइल दे दिया जाएगा। इसी बात से नाराज होकर वह घर छोड़ कर जा रहा था। पुलिस ने छात्र को उसके परिवारवालों के सुपुर्द कर दिया है। छात्र के पिता मुंबई में बिल्डर हैं।

To Top