Uttarakhand News

एम्स का कर्मचारी समेत परिवार के चार लोग कोरोना वायरस की चपेट में

एम्स का कर्मचारी समेत परिवार के चार लोग कोरोना वायरस की चपेट में

देहरादून: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) के कर्मचारी लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। नए अपडेट के अनुसार माइक्रोबायोलॉजी लैब में टेक्नीशियन के पद पर तैनात एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया। उसके बाद उसकी पत्नी और दो बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

एम्स प्रशासन की ओर से इन तीनों को भी कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक,34 लैब टेक्नीशियन मूल रूप से फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है। ऋषिकेश में वह सीमा डेंटल कॉलेज के पास किराए के घर में रहता है। वह 18 जून को दिल्ली से लौटा था। पूरा परिवार होम क्‍वारंटाइन था।

इसके बाद 20 जून को परिवार के सभी सदस्यों की कोविड जांच कराई गई थी। लैब टेक्नीशियन की रिपोर्ट शनिवार की रात पॉजिटिव आई थी। अब उसकी 27 वर्षीय पत्नी, आठ वर्षीय पुत्री और पांच वर्षीय पुत्र की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इन सभी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखें गए थे।

कोरोना वायरस से जुड़े मामले एम्स से सामने आते रहे हैं। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन राहत की बात ये है कि 1500 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है जो राज्य में सकारात्मक ऊर्जा देती है। कोरोना वायरस के आंकड़ों पर नजर डाले तो देहरादून सबसे आगे है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: कोविड-19 के चलते बसों का किराया डबल, ये है नए किराए की लिस्ट

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी में शर्तों के साथ खुलेंगे आधार सेवा केंद्र , डीएम सविन बंसल ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ेंः नैनीताल में युवक ने बीच बाजार किया शादी का इजहार,लड़की ने किया इनकार

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी में गलत जानकारी देकर कार्ड बनाने वालों को नहीं मिलेगा राशन, होगी कार्रवाई

To Top