Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया, संख्या हो गई 51

उत्तराखंड के लिए रविवार का दिन अच्छा नहीं रहा है। दोपहर में दो मामले सामने आने के बाद एक अन्य कोरोना वायरस से पीडित मरीज मिला है। यह मामला भी देहरादून से सामने आया है। आज सामने आए मामले मेंएम्स ऋषिकेश के एक नर्सिंग स्टाफ, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती प्रसूता समेत तीन लोग शामिल हैं। देहरादून में कोरोना वायरस के केस 28 हो गए हैं।

इस बारे में अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने जानकारी दी कि रविवार को 254 सैंपल की रिपोर्ट मिली है, जिनमें 252 नेगेटिव और दो की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं, रात को मिली एक रिपोर्ट में एक अन्य शख्स में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित एम्स का कर्मचारी यूरोलॉजी आइपीडी में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। 28 वर्षीय कर्मचारी में 24 अप्रैल को कोरोना के लक्षण दिखे थे। पर उसने उस दिन एम्स की स्क्रीनिंग ओपीडी में रिपोर्ट नहीं किया। 25 अप्रैल को दिक्कत बढ़ने पर उसका सैंपल लिया गया, जो पॉजिटिव आया। जिसके बाद एम्स प्रशासन ने यूरोलॉजी ब्लॉक को सील कर दिया है।  राज्य में अब तक 28 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मृतकों की संख्या 826 तक पहुंचने की जानकारी देते हुये बताया कि इसके संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 26,917 हो गयी है। मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, संक्रमित मरीजों में इलाज के बाद 5913 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। इसके साथ ही संक्रमण से ठीक हुये मरीजों का प्रतिशत भी बढ़कर 21.90 हो गया है।

To Top