Uttarakhand News

उत्तराखंड: अधिकारी ने सरकारी whatsapp ग्रुप में डाल दी अपनी नग्न फोटो

उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर टेंशन चल रहा है। कुछ जिलों को ढील दी गई है लेकिन रेड जोन जिलो में केस एक-एक कर सामने आ रहे हैं। रुद्रप्रयाग जिला ग्रीन जोन जिला है और यहां कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं हैं। इसके चलते रुद्रप्रयाग सुर्खियों में था लेकिन अब किसी और कारण से यह जिला खबरों में आ रहा है।

रुद्रप्रयाग में एक अधिकारी ने Covid-19 के सरकारी ग्रुप में अपनी अश्लील फोटो डाल दी और वह वायरल हो गई है। इस ग्रुप में में कई महिला अफसर समेत जिले के कई बड़े अधिकारी भी जुड़े थे, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। मामले को शांत करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा इस ग्रुप को डीलीट करा दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन के कोविड-19 के व्हाट्सएप ग्रुप में अपनी अश्लील फोटो एक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ( खण्ड़ विकास अधिकारी) ने डाली। यह कोविड-19 का जिला प्रशासन का ग्रुप था जिसमें जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी समेत कई महिला अधिकारी भी जुड़े है। इस घटना क्रम के बाद पूरे जिले में मचा भूचाल आ गया है। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है।

पूरे मामले में सम्बन्धित खण्ड़ विकास अधिकारी का कहना है कि उन्हें एलर्जी की दिक्कत थी जिसके कारण उन्हें डाक्टर को ये फोटोज भेजनी थी, लेकिन गलती से ये फोटो कोविड-19 ग्रुप में चले गई। वो अपनी गलती मानते हैं और उनकी ग्रुप के अधिकारियों की भावनाओं को आहत करने की कोई मंशा नही थी।

To Top