Uttarakhand News

गर्व की बात,भारत के पूर्व खिलाड़ी ने उत्तराखंड के मनीष पांडे की धोनी से की तुलना

हल्द्वानी: भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। टी-20 सीरीज 5-0 से जीतने के बाद पूरा क्रिकेट जगत भारतीय टीम की तारीफ कर रहा है। इस सीरीज के दो मुकाबले के नतीजे सुपर ओवर के जरिए सामने आए। इस सीरीज में उत्तराखण्ड के बेटे की ने भी सुर्खियां बटोरी। यहां तक की उसकी तुलना भारत के पूर्व खिलाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी से कर डाली। हम बात कर रहे हैं मनीष पांडे की। पांडे का प्रदर्शन न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज़ में शानदार रहा। इस सीरीज़ में पांडे के बल्ले से रन भले ही कम निकले हो लेकिन उन्होंने टीम को फिनिश लाइन के पार पहुंचाया है। पांडे के खाते में एक नाबाद फिफ्टी भी है।

इस सीरीज के 4 मुकाबलों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला और 4 बार वो नॉट आउट रहे। पांडे भारतीय टीम में लंबे वक्त से शामिल हैं लेकिन उन्हें मौके कम मिलते हैं। पांडे ने साल 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था। न्यूजीलैंड दौरे में पांडे के इंटेंड ने भारत के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा को प्रभावित किया है। उन्होंने मनीष पांडे की तारीफ की और धोनी से उनकी तुलना की। उन्होंने कहा कि पांडे के अंदर धोनी के जैसी ललक दिखती हैं। उनके पास बड़े शॉर्ट भले ही ना हो लेकिन वह धोनी की तरह स्कोर बोर्ड चलाना जानते हैं। मजाकियां ढंग में अजय मे कहा कि मैच खत्म के करने के मामले में धोनी लेम्बोर्गिनी हैं तो पांडे ऑल्टो वर्जन है।

मनीष पांडे के उत्तराखण्ड़ से खासा प्यार मिलता रहा है। पांडे मूल रूप से बागेश्वर स्थित भिड़ी गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार बेंगलूरू में रहता है और यही से पांडे ने अपना क्रिकेट शुरू किया। पांडे कर्नाटक की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं। पांडे के खाते में रणजी ट्रॉफी में 6 हजार से अधिक रन हैं। भारत के लिए उन्होंने अपना शतक साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया में बनाया था। 

To Top