Uttarakhand News

उत्तराखंड:DJ बंद कराने पहुंची पुलिस के साथ मारपीट,प्रधान के पति समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुनस्यारी: देऱ रात गांव में डीजे बंद कराने पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों के साथ विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई की बात भी सामने आ रही है। मामला नाचनी क्षेत्र का है। एक शादी समारोह में डीजे बंद कराने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गई। बताया गया है कि पुलिस के वाहन में भी तोड़फोड़ की गई।

एसओ नाचनी प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस गांव में रात करीब पौने 11 बजे पहुंची थी, जहां नियमविरुद्ध बज रहे डीजे को बंद करवाया गया। वहां मौजूद प्रधान के पति ने लोगों को उकसाया और पुलिस वाहन पर हमला बोल दिया। दो नामजद समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े:कोरोना का झटका,उत्तराखंड रोडवेज ने दिल्ली जाने वाली पांच वॉल्वो बसों का संचालन रोका

यह भी पढ़े:उत्तराखंड पुलिस का ऑनलाइन कदम, अब सिपाही कर सकेंगे व्हाट्सएप पर शिकायत, नंबर जारी

बताया गया है कि नाचनी में 25 नवंबर को एक युवती की शादी पर महिला संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। देर रात तक डीजे पर संगीत बजने पर पुलिस रात में समारोह स्थल पहुंची और डीजे बंद करा दिया। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान प्रेमा पिपलिया के पति गंगा पिपलिया और कुछ अन्य ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की। पुलिस के वाहन पर भी तोड़फोड़ की गई।

पुलिस ने प्रधान के पति गंगा सिंह पिपलिया और देवा पिपलिया सहित दो अन्य अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।दूसरी ओर आरोपी गंगा पिपलिया ने आरोप लगाया कि पुलिस उसे जबरन मामले में घसीट रही है। ग्रामीण गांव की अनाथ युवती के विवाह कार्यक्रम शांति के साथ करा रहे थे। रात को समारोह स्थल पर पहुंची पुलिस ने डीजे के तार निकालकर गाने बंद कर दिए। इस पर ग्रामीणों की पुलिस से बहस हुई।

यह भी पढ़े:हाईटेक सफर और जानवरों की सुरक्षा,एलिवेटेड रोड से होकर गुज़रेंगे देहरादून से दिल्ली जाने वाले यात्री

यह भी पढ़े:नैनीताल में 26 दिसंबर से शुरू होगा विंटर कार्निवाल, देखने को मिलेगा साहसिक खेलों का रोमांच

To Top