News

क्या आपके घर में किराएदार है!!!

हल्द्वानी: अगर आपके घर में किराएदार है और आपने उनका सत्यापन नही करवाया है तो जल्द करवा ले वरना आपकों पुलिस की कार्रवाई से गुजरना होगा। बिना सत्यापान के मकान मालिकों पर दस हजार जुर्माना लगेगा। पुलिस ने दिवाली के सत्यापन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाएगी। पुलिस के अनुसार अगर ये मुहिम कामयाब रही तो अपराध के मामले में भी गिरावट आएगी।

पुलिस के अनुसार जिले के तामली, टनकपुर और बनबसा की सीमाएं पड़ोसी देश नेपाल से सटी हुई हैं तो वहीं इसका एक हिस्सा यूपी के पीलीभीत को स्पर्श करता है। पास होने के कारण नेपाल या अन्य जिले के लोग यहां आकर नौकरी चाकरी करते है। वो अपने रहने के लिए रहने के लिए किराए का घर लेते है। लेकिन काम की आड़ में ही लोग अपराध करके इन जगहों का छुपने के लिए प्रयोग करते है। उसके साथ ही किराए पर रह रहे लोग चोरी और हत्या जैसा जुर्म भी करते है। जब मकान मालिक उसकी शिकायत कराते है तो सत्यापन ना होने के कारण पुलिस के लिए उन्हें खोजना और मुश्किल हो जाता है। इसके साथ ही  पिछले कुछ सालों से मानव तस्करी, चरस तस्करी के अलावा, हत्या, चोरी जैसी संगीन घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है। बाहरी लोगों का सटीक सत्यापन नहीं होना इसकी अहम वजह मानी जाती है। लोगों को जागरूक अभियान चलाया जाएगा।

अभियान के बाद पुलिस अपनी चैकिंग करेगी और अगर कोई बिना सत्यापन के रहता पाया गया तो मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई होगी।

To Top