National News

टेलीकॉम कंपनीयों में मची सस्ते डाटा देने की होड़, बीएसएनएल देगा 1 रुपये से भी कम में 1 जीबी

नई दिल्ली: रिलाइंस जिओ के टेलीकॉम बाजार में उतारते ही टेलीकॉम कंपनियों में जैसे ग्राहकों को रिझाने के लिए सस्ते से सस्ता देने की होड़ लगी हुई है। जिओ जहाँ नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए फ्री में अनलिमिटेड 4g डाटा तीन महीने के लिए और साथ में अनलिमिटेड कॉल्स की दे रही है। वही दूसरी ओर जिओ को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने भी  83 पैसे में 1 जीबी डाटा देने का ऐलान किया है। बीएसएनएल 249रूपए में 300 जीबी ब्रॉडबैंड सुविधा शुरू कर रही है। बीएसएनएल ने अपना 249 ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुवात 9 सितम्बर से करने का ऐलान किया है। इसका नाम एक्सपीरियंस अनलिमिटेड होगा। ये प्लान फ़िलहाल नए ग्राहकों के लिए ही है, जो 6 महीने चलेगा जिसके बाद ग्राहक को रेगुलर प्लान लेना पड़ेगा।
बयान के मुताबिक शुरू में 1 जीबी 2 एमबीपीएस की स्पीड से दिया जायेगा। जिसके बाद स्पीड घटकर 1 एमबीपीएस हो जाएगी। ग्राहक के 300 जीबी डाटा इस्तेमाल करने पर उसे 1 जीबी 83 पैसे का पड़ेगा।

To Top