National News

दर्दनाक हादसा- पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन की 14 बोगी पटरी से उतरी

कानपुर-  कानपुर के पास पुखरायां में पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन की 14 बोगी पटरी से उतरने से 45 लोगों की मौत की खबर आ रही है। यूपी एडीजी दलजीत सिंह चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। हादसे में करीब 100 लोगों से ज्यादा लोगों के घायल हुए है और इनकी संख्या मे बढ़ोतरी हो सकती है । सूत्रों के अनुसार  दुर्घटना सुबह 3.10 बजे पुखरायां और मलासा के बीच हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह इस हादसे पर दुख जताया और  कहा कि इस बारे में उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से बात की है, जो इस पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्विटर पर बताया कि मौके पर राहत कार्य चल रहा है और घायल लोगों का उचित उपचार कराया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार सुरेश प्रभु ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों और घायलों को मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने इसके साथ ही हादसे का कारण जानने के लिए जांच के निर्देश दे दिए है।  प्रभु ने आगे कहा कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि घटना के बाद कानपुर और झांसी से मेडिकल रिलीफ ट्रेन और एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेनें भेजी जा रही हैं। कानपुर रेल हादसे के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए और गंभीर जख्मी को 50 हज़ार रुपए के मुआवज़े का ऐलान किया है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी रेल हादसे में मारे गए मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए के मुआवज़े का ऐलान किया। पीड़ितों को यह सहायता प्रधानमंत्री राहत कोष से दी जाएगी।

S

To Top