Uttarakhand News

नीच पत्रकारिता का आरोप लगाने पर पत्रकार का अल्मोड़ा विधायक को ओपन लेटर

 

हल्द्वानी:उत्तराखंड के विधानसभा उपाध्यक्ष और अल्मोड़ा के विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने पत्रकारों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने उनके खिलाफ नीच पत्रकारिता का आरोप लगा दिया । उनका यह कथन सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है। पत्रकारों ने उनके इस बयान की निंदा की। यहां तक आरोप लगाए गए सरकार और नेता कई बार पत्रकार को उसका काम करने से रोकते और धमकी देते है। उनके ही विधानसभा क्षेत्र के अल्मोड़ा निवासी हेमराज चौहान जो कैंच हिन्दी डॉट कॉम में कार्यकृत है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुला संदेश दे दिया है। हेमराज ने यह पोस्ट फेसबुक पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि पत्रकार से सवाल करिए लेकिन मर्यादा लांघने का हक आपको किसी ने नहीं दिया है। राजनीति कैसी चीज है यह सभी जानते है। उन्होंने यह तक लिखा कि अल्मोड़ा में शराब के खिलाफ आंदोलन के दौरान उसे ओवर रेट में बेचा जा रहा था लेकिन आप इस बात से दूर भागने की कोशिश कर रहे थे।

उत्तराखंड के विधानसभा उपाध्यक्ष और अल्मोड़ा के माननीय विधायक Raghunath Singh Chauhan को ओपन लेटर-

आज पत्रकारों पर सवाल उठाएं और उन पर उनके खिलाफ नीच पत्रकारिता करने के आरोप लगाए. उन्हें पत्रकारों पर सवाल उठाने का पूरा हक है पर शब्दों की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए. वैसे आप सत्ता में हैं तो जाहिर है सवाल आपसे होंगे. आज अक्टूबर का महीना है तीन महीने पहले आपको याद होगा कि मैंने आपको फोन कर बताया था कि अल्मोड़ा, सोमेश्वर और कोसी में तय रेट से बहुत ज्यादा दामों पर शराब बिक रही है तब मुझे आश्चर्य हुआ था जब आपने इसकी जानकारी होने से ऐतराज जताया था. मगर जब मेरे द्वारा जानकारी दी गई उसके बाबजूद उस पर कोई कदम नहीं उठाया गया और अभी भी ये बदसूरत जारी है. मुझे पता है कि आगे भी इस पर आप कुछ नहीं बोलेंगे ना एक्शन लेंगे. आपकी मजबूरी अल्मोड़ा का हर सामान्य इंसान समझ सकता है अगर ईमानदार कोशिश करे तो. एक पत्रकार होने के नाते मैं अपना कर्त्तव्य समझता हूं कि खामियों की तरफ आपका ध्यान दिलाऊं. नगरपालिका में अल्मोड़ा के आसपास के कई गांवो की लाने की बात हो रही है. पर सवाल ये है कि क्या नगरपालिका के पास इतने संसाधन हैं कि वो इतना बड़ा क्षेत्र संभाल सके. ऊपर से नगरपालिका के काम करने वालों को महीने भर में सैलरी नहीं मिलती है तो क्षेत्र बढ़ने पर ज्यादा लोगों की ज़रुरत होगी.

To Top