Nainital-Haldwani News

बनभूलपुरा पुलिस को कामयाबी , चरस तस्कर को गिरफ्तार किया

हल्द्वानी : उत्तराखण्ड पुलिस ने राज्य के कई जिलों में नशे के खिलाफ मुहीम चला रखी है। इसी के मद्देनज़र पुलिस राज्य में सघन तलाशी और जांच अभियान चला रही है । भीड़-भाड वाले इलाके जैसे रेलवे स्टेशन ,बस स्टेशन, आदि पर पुलिस की विशेष नज़र है ।इसी जांच अभियान के तहत बनभूलपुरा पुलिस ने रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी स्कोडा कार में सवार एक तस्कर को चरस के साथ बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 160 ग्राम चरस बरामद हुई।  पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार युवक का नाम कुनाल अधिकारी है । कुनाल ने स्नातक उत्तीर्ण कर रखा है । स्नातक के बाद नौकरी न मिलने के कारण कुनाल ने पैसा कमाने के लिए चरस बेचने की योजना बनाई थी। इसके लिए उसने  बेचने के लिए पहाड़ से चरस मंगाई थी, लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब होता उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया ।
 थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम नशा विक्रेताओं की तलाश कर रही थी। बृहस्पतिवार रात आठ बजे के करीब पुलिस को फोन पर एक अज्ञात शख्स से सूचना मिली कि स्कोडा कार में सवार एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन के पास चरस बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस उपनिरीक्षक संजीत कुमार राठौड़, दीवान राम, चंद्रप्रकाश की टीम ने रेलवे स्टेशन के बाहर स्कोडा कार (यूके 04क्यू1128) को रोक लिया। तलाशी के दौरान कार से 160 ग्राम चरस बरामद करने पर कुनाल को पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक कुनाल अधिकारी सुभाषनगर का रहने वाला है। पूछने पर बताया कि उसने पहली बार बेचने के लिए पहाड़ से चरस मंगाई थी। पुलिस का मानना है कि युवक काफी दिनों से काले धंधे कर रहा था। वह स्नातक उत्तीर्ण है। पुुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। उसका एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान किया गया है। उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी को इस मुकदमे की विवेचना का कार्य सौंपा गया है।
To Top