Sports News

बांग्लादेश को 208 रनों से हरा विराट ने कायम किया एक और रिकॉर्ड

हैदराबाद– बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को एकमात्र टेस्ट मैच में 208 रन से हरा दिया। भारतीय कप्तान विराट का भारतीय सरजमीन में ना हारना का रिकॉर्ड बरकरार है। विराट की कप्तानी में भारत की भारत में 11वीं जीत है। वही ओवरऑल की बात करें तो विराट ने 23 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से 15 जीत , दो हार और 6 ड्रॉ रहे है। वही कप्तान के तौर पर विराट ने छठी सीरीज जीत भारत की झोली में डाली है। इससे पहले श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को भारत ने एकतरफा सीरीज़ हरायी है।

हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 208 रनों से हरा दिया है। बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 459 रनों का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 250 रनों पर सिमट गई। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की यह 15वीं जीत है। चौथे दिन के तीन पर विकेट पर 103 रनों से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम को दिन का पहला झटका तीसरे ही ओवर में लगा गया। रवींद्र जडेजा मे शाकिब हल हसन को पवेलियन भेजा। इसके बाद लगातार विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा।भारत की ओर से आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने चार-चार जबकि इशांत शर्मा ने दो विकेट हासिल किए।इससे पहले भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली (204), मुरली विजय (108), रिद्धिमान साहा (106), चेतेश्वर पुजारा (83), अंजिक्य रहाणे (82), रवींद्र जडेजा (नाबाद 60) की बेहतरीन पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 687 रनों पर शुक्रवार को घोषित कर दी थी। इसके बाद बांग्लादेश की पहली पारी केवल 388 रनों पर सिमट गई थी।भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट के नुकसान पर 108 रनों पर घोषित की थी। भारतीय टीम विश्व की एकमात्र ऐसी टीम बन गई है, जिसने लगातार तीन पारियों में 600 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है। बांग्लादेश के खिलाफ 687 रन से पहले उसने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में 631 और चेन्नई टेस्ट मैच में 759 रन बनाए थे।

2 साल से टेस्ट में नही हारी है टीम इंडिया ( बिना टेस्ट मैच हारे सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान )

टेस्ट नतीजे कप्तान कब से  कब तक
19 15 जीत, 4 ड्रॉ विराट कोहली अगस्त 20, 2015 फरवरी 13, 2017
18 6 जीत, 12 ड्रॉ सुनील गावस्कर जनवरी 24, 1976 जनवरी 20, 1980
17 4 जीत, 13 ड्रॉ कपिल देव सितंबर 14, 1985 मार्च 09, 1987
14 9 जीत, 5 ड्रॉ मोहम्मद अजहरुद्दीन जनवरी 02, 1993 दिसंबर 05, 1994
10 1 जीत, 9 ड्रॉ सचिन तेंदुलकर अप्रैल 04, 1997 नवंबर 02, 1999
To Top