Nainital-Haldwani News

बुजुर्गों के सम्मान के साथ घर में पधारती है खुशियां: डीएम दीपक रावत

नैनीताल:  विधायक/ संसदीय सचिव सरिता आर्या और जिलाधिकारी दीपक रावत ने आज मेरे बुजुर्ग, मेरे तीर्थ योजना के अतर्गत 34 तीर्थ यात्रियों बस को बद्रीनाथ दर्शन के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।  इस तीर्थ यात्रियों के दल में कुल 18 महिलाएं  और 16 पुरुष शामिल है। इस मौके पर जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना सरकार की फ्लेगशिप योजना है। इस योजना के अन्तर्गत पिछले साल जिले के बड़ी संख्या में बुजुर्गों ने लाभ उठाया। डीएम ने मानवता कि बात करते हुए कहा कि जिन परिवार मे बुजुर्गो का सम्मान होता है वे परिवार सदा सुखी और खुश रहते है। बुजुर्गों के सम्मान को वापस लाने की भावना से सरकार ने मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना प्रारम्भ की है। उन्होने कहा कि मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना के तहत बद्रीनाथ, केदारनाथ ,हरिद्वार, चारधाम के साथ ही पिरानकलियर, औलियासाहब और हेमकुण्डसाहब के भी दर्शन कराए जाते है। उन्होंने जनप्रतिनिधियो से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के बुजुर्गो का मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना मे पर्यटन विभाग मे पंजीकरण कराकर तीर्थ स्थलों का दर्शन करायें।इस शुभ मौके पर  उपनिदेशक जेसी बेरी,बीसी त्रिवेद्वी, मारूती नन्दन साह,भुपाल सिह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

To Top