Nainital-Haldwani News

500-1000 के नोट बंद होने के बाद परेशान हुई हल्द्वानी

हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही 500 और 1000 के नोट बंद होने का ऐलान किया तो पूरे देश में हड़कम्प मच गया। इस फैसले के पीछे काले धन और जाली नोट की हो रही बढ़ौतरी के कारण लिया गया है। सोशल मीडिया में पीएम के इस फैसले की जमकर तारीफ हो रही है और लोग कई तरह के पोस्ट कर रहे है। लेकिन एक तरफ काला पैसा रखने वालों की इस फैसले ने हवा टाइट कर दी है तो वही आम आदमी भी इससे काफी परेशान हो रहा है। इसके पीछे कई कारण है उनमें से एक जानकारी की कमी हो सकता है।  9 नवंबर को सभी बैंक बंद करने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही 9-10 नवबंर तक एटीएम भी सेवा में नही रहेगा।

हल्द्वानी शहर में पीएम के ऐलान के बाद लोग मनी लोडिंग एटीएम पर पहुंच गए। हर एटीएम की तस्वीर किसी स्टेडियम जैसी लग रही थी जहां पैर रखने की जगह नही होती। बरेली रोड मंडी,कुसुमखेड़ा चौहरा, मुखानी,कोठगोदाम और नैनीताल के सभी मनी लोडिंग एटीएम में लोगों की लंबी कतारे देखी गई। एक तरफ लोग अपने पैसे जमा कर रहे थे तो दूसरी तरफ शहर के अन्यो कौनों पर लोग पैसे निकाल रहे थे। वही लोग अपने 500-1000 के नोटों को वैध करने के लिए पेट्रोल पंप भी पहुंचे। जहां हर कोई टंकी फुर कराने आया था। शहर के हर पेट्रोल पंप में जबरदस्त भीड़ उम़ड पड़ी थी। इसकों देखते हुए शहर के सभी पेट्रोल पंप समय से पहले बंद हो गए।

इस फैसले से लोग खुश है लेकिन उन्होंने कहा कि इससे हमारा लेन-देन में फर्क पड़ेगा। वही इस फैसले से सबसे ज्यादा चिंता व्यापारियों को रही है । उनके अनुसार अचानक आए इस फैसले से ट्रॉस्पोर्ट व्यवसाय को झटका लगा है। लोगों ने सुबह की पेमेंट करने के लिए रात को पैसे निकाले होंगे और अब दिक्कत सामने है। वही जिन लोगों ने मंगलवार को ज्यादा पैसा निकाला था उन्हें भी दिक्कत हो रही है। अब दिखना दिलचस्प होगा कि होगों को इस नियम को अपनाने में किताना वक्त लगता है। वही लोगों की भीड़ को कम करने के लिए पुलिस को अपनी मौजूदगी दिखानी पड़ी।

 

file photo

To Top