Nainital-Haldwani News

नैनीताल में 70 कोरोना केस मिले, विधायक बंशीधर भगत भी सुशीला तिवारी में भर्ती

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को उत्तराखंड में  334 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 257 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, दो मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिलहाल 1359 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।  आगे पढ़ें…

कोरोना वायरस के लक्षण मिलने की वजह से भाजपा के सीनियर लीडर व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं। उनकी एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी लेकिन आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्हें बुधवार को बुखार और सर्दी थी। जांच के बाद उनमें कोविड के लक्षण दिख रहे थे। उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है और उनकी हालत स्थिर है। आगे पढ़ें…

गुरुवार को 1940 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 178, हरिद्वार में 17, नैनीताल में 70, अल्मोड़ा में 13, पौड़ी में 14, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में तीन-तीन, चमोली में चार, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में 16, ऊधमसिंह नगर में 13, उत्तरकाशी में एक, संक्रमित मरीज मिला है।

To Top