Uttarakhand News

उत्तराखंड में अगले दो महीने में बनेंगे 70 लाख आयुष्मान कार्ड, मिलेगा बेहतर इलाज

उत्तराखंड में अगले दो महीने में बनेंगे 70 लाख आयुष्मान कार्ड, मिलेगा बेहतर इलाज

देहरादून: आमजन के हित में प्रदेश सरकार लगातार काम करने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में अब जनता को अस्पतालों में बेहतर व किफायती इलाज के लिए सरकार ने कदम उठाा है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की मानें तो अगले दो माह में 70 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

गुरुवार को सचिवालय में अटल आयुष्मान व गोल्डन कार्ड की समीक्षा करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार आयुष्मान योजना की सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। हाल वक्त में प्रदेश में 44 लाख आयुष्मान कार्ड जारी हो चुके हैं। जिनकी संख्या अगले दो महीने के अंदर 70 लाख की जाएगी।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी अच्छी खबर, जिले में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया

यह भी पढ़ें: देहरादून: मसूरी समेत तमाम जगह आने वाले पर्यटकों के लिए नई गाइडलाइन जारी

साथ ही मंत्री रावत ने कहा कि राजकीय कर्मचारियों एवं पेंशनरों के सामने आ रही गोल्डन कार्ड की दिक्कतों का समाधान किया जाएगा। कोशिश की जाएगी भी सुविधाएं एक ही छत के नीचे कैशलेस तौर तरीकों से मुहैया कराई जा सके।

राज्य स्वास्थ्य अभिकरण के चेयरमैन डीके कोटिया के मुताबिक ने उत्तराखंड ने पूरे देश में तीसरे स्थान पर सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाए हैं। अब तक तीन लाख व्यक्ति इस योजना का लाभ ले चुके हैं। गौरतलब है कि योजना से जुड़े प्रदेश के 205 अस्पतालों में से 102 सरकारी और 103 निजी अस्पताल हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं पुरखाराम, जो साल में सोते हैं 300 दिन, सोशल मीडिया में कर रहे ट्रेंड

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: Volvo बस का एसी खराब होने पर यात्रियों ने किया हंगामा, लेकर ही माने 220 रुपए रिफंड

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की नेहा जोशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनीं भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्त किए विशेष कार्य व जनसंपर्क अधिकारी

To Top