Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी से नैनीताल स्वच्छता का संदेश लेकर पहुंचा NGO ग्रीन एनवायरनमेंट

हिमानी बोहरा:  ​नैनीताल को सरोवर नगरी के नाम से जाना जाता है,लेकिन यहाँ पर अक्सर कूड़ा कचरा देखने को मिलता है। स्वच्छ भारत अभियान के चलते हल्द्वानी से आए NGO ग्रीन एनवायरनमेंट की टीम ने नैनीताल में आकर साफ सफाई की। NGO के द्वारा नैनीताल मेंं डीएसए मैदान,माल रोड जैसे विभिन्न जगह पर सफाई कि। टीम ने सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक सफाई की।

हल्द्वानी लाइव से बात के दौरान NGO के सदस्यों ने बताया कि वह भारत को एक स्वच्छ देश बनाना चाहते हैं, इसलिए वह लोग अलग-अलग जगह जाकर लोगों को जागरुक करते है और सफाई करती हैं।स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गाँधी जी की 145वीं जयंती पर राजघाट नई दिल्ली में शुरु किया था।आज ऐसे ही पूरे देश में सफाई अभियान किया जा रहा हैं।सफाई के दौरान वहाँ डीएम दीपेंद्र चौधरी ,एस डीएम, एडीम, ईओ,नगर पालिका चेयरमैन,जिला प्रशासन नैनीताल इत्यादि लोग मौजूद थे।

To Top