Dehradun News

पद संभालते ही एक्शन में अल्मोड़ा डीएम वंदना सिंह,अधिकारियों को पढ़ाया जनसेवा का पाठ

अल्मोड़ा: जिले में आईएएस वंदना सिंह की नियुक्ति बतौर जिलाधिकारी हुई है। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने सबसे पहले अधिकारियों को जनता की परेशानी को हल्के में हीं लेने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई परेशान है तो उसकी समस्या का हल निकाला जाए। बेवजह फाइलों की संख्या को नहीं बढ़ाया जाए।

थल की बाजारा गाने में टिहरी SSP का डांस वायरल, पति रितेश भट्ट निभा रहें हैं साथ-वीडियो

वंदना कटारिया को उत्तराखंड सरकार ने बनाया ब्रांड एंबेसडर

आईएएस वंदना चौहान ने बुधवार को कार्यभार संभाला। उन्हें कलक्ट्रेट परिसर में गार्ड ऑॅफ ऑनर दिया गया। बारीकी से जायजा ले डबल व सिंगल लॉक, सीसीएल, डीसीएल आदि का निरीक्षण किया। साथ ही कलक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का भी मुआयना किया। संबंधित पटल सहायकों से जरूरी जानकारी ली। 

इंग्लैंड में चमके हल्द्वानी के मयंक मिश्रा, काउंटी में फिर झटके पांच विकेट

उत्तराखंड में जनता की जेब होगी ढिली,बस और टैक्सी का बढे़गा किराया,पूरी लिस्ट तैयार

डीएम अल्मोड़ा ने अधिकारियों को स्मार्ट कार्य करने के निर्देश दिए ताकि वक्त बचाया जा सकें। इससे अधिक लोगों की परेशानी को हल किया जा सकता है। दैनिक कार्यों के साथ आमजन की छोटी से छोटी समस्या को गंभीरता से निस्तारित किया जाय। ताकि लोगों को बेवजह इधर उधर न भटकना पड़े। साथ ही फाइलों का समयबद्ध निस्तारण व गुणवत्तापूर्ण की भी हिदायत दी।

बता दें कि साल 2013 बैच की आइएएस अधिकारी वंदना इससे पूर्व पिथौरागढ़ में मुख्य विकास अधिकारी व डीएम रुद्रप्रयाग रहीं। वह पिथौरागढ़ में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान की ब्रांड अंबेसडर भी रह चुकी हैं। शासन में अपर सचिव व आयुक्त ग्राम्य विकास तथा निबंधक सहकारिता जैसे अहम पदों पर भी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। वह जनसेवा को प्राथमिकता देती रही हैं। पिछले साल नंवबर में 13 दिनों में उनके तीन ताबदले हुए थे और इस वजह से वह काफी सुर्खियों में रहीं थीं।

उत्तराखंड में जनता की जेब होगी ढिली,बस और टैक्सी का बढे़गा किराया,पूरी लिस्ट तैयार

बेरोजगारों को मिलेगी 90 प्रतिशत सब्सिडी, नैनीताल में डीएम गर्ब्याल ने शुरू की योजना

To Top