Almora News

धारानौला की जागृति पंत को मिली UGC नेट परीक्षा में सफलता,पहले प्रयास में JRF भी CLEAR

Almora News: Success Story Of Jagriti Pant: यूजीसी नेट परीक्षा में उत्तराखंड के कई युवाओं को सफलता मिली है। यूसीजी परीक्षा उत्तीर्ण करने का सपना उस युवा का होता है, जो बतौर प्रोफेसर नौकरी करना चाहता है। इस साल यूजीसी नेट की परीक्षा में कुल 42179 उम्मीदवार सफल हुए हैं। नेट परीक्षा में 83 विषयों में 37242 उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर और 4937 उम्मीदवार जेआरएफ के लिए क्वालिफाइड हुए हैं।  

एनटीए ने कट-ऑफ पर्सेंटेज के साथ हर विषय और कैटेगरी के लिए यूजीसी नेट कट-ऑफ भी जारी कर दिया है।  कट-ऑफ की बात करें तो असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जनरल कैटेगरी में इकोनॉमिक्स का कटऑफ 170 अंक, फिलॉस्फी का 198, एजुकेशन का 172, सोशल वर्क का 180, होम साइंस का 184, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का 182, समाजशास्त्र 196, मैथिली का 214, लॉ का 183, संस्कृत विषय का 190, सोशल साइंस का 196, साइकोलॉजी का 194, उर्दू का 216, जर्नलिज्म का 182 रहा है। 

उत्तराखंड से यूजीसी परीक्षाओं में कामयाब होने वालो सूची में अल्मोड़ा जिसे के धारानौला की रहने वाली जागृति पंत का नाम भी शामिल हैं। जागृति ने नेट परीक्षा में 300 में से 196 अंक प्राप्त किए हैं। जागृति ने समाजशास्त्र विषय में नेट उत्तीर्ण किया है। इसके अलावा उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई किया है। जागृति बीएचयू यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में एमए कर रही हैं। उन्होंने पहले ही प्रयास में कामयाबी हासिल की है। जानकारी के अनुसार जागृति के पिता कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल में सहायक अभियंता के पद पर तैनात हैं। उनकी माता सुधा पंत गृहणी है। जागृति ने अपनी सफलता ने पूरे गांव को खुश होने का मौका दिया है।

To Top