Dehradun News

फ्री बिजली को लेकर दिल्ली सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा कल देहरादून में मिलते हैं

देहरादून: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच राजनीतिक पार्टियों में जंग छिड़नी शुरू हो गई है। फ्री बिजली को लेकर मुद्दा गरम हो गया है। इसी जंग में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंच गए हैं। बहरहाल सीएम केजरीवाल तो रविवार को उत्तराखंड भी पहुंच रहे हैं।

रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के अपने पहले दौरे पर रहेंगे। लिहाजा चुनावों की तैयारियां आम आदमी पार्टी ने भी शुरू कर दी है। इधर उत्तराखंड में सरकार द्वारा फ्री बिजली देने के दावे को भी काफी तूल मिल रही है। कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी भी इस मामले में कूद गई है।

खुद अरविंद केजरीवाल ट्वीट कर लिखते हैं कि उत्तराखंड खुद बिजली बनाने और दूसरे राज्यों को देने के बाद भी निवासियों को महंगी बिजली दे रहा है। जबकि दिल्ली दूसरे राज्यों से बिजली खरीदने के बाद भी फ्री में लोगों को बिजली दे रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि क्या उत्तराखंड वासियों को फ्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए? कल देहरादून में मिलते हैं।’

यह भी पढ़ें: नेगेटिव रिपोर्ट,पंजीकरण व होटल बुकिंग होना अनिवार्य, नहीं तो नैनीताल में एंट्री बैन, आदेश देखें

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास में ही रहेंगे सीएम धामी, कहते हैं यहां जो आया वो पूरा नहीं कर पाया कार्यकाल

बता दें कि इससे पहले भाजपा सरकार द्वारा लोगों को 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने का दावा किया गया था। जिसके बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि हम 200 यूनिट तक फ्री बिजली देंगे। लाजमी है कि चुनावों के नजदीक आते ही इस तरह की जंग लगातार चलते रहेंगी।

इधर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को रामनगर से युवा संवाद कार्यक्रम का बिगुल बजा दिया है। कार्यक्रम में कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड का विकास किया जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली सीएम केजरीवाल के यहां पहुंचने पर घटनाक्रम किस तरह के रहते हैं।

यह भी पढ़ें: देहरादून:Curfew से छूट मिलते ही शुरू हो गया गंदा काम,दिल्ली से पहुंचे लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: आम आदमी को लूटने चले थे दो इंजीनियर,एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए

यह भी पढ़ें: कैंपटी फॉल की वीडियो वायरल होने के बाद पर्यटकों पर कसा गया शिकंजा,केवल 50 लोगों को मिलेगी एंट्री,पढ़ें

यह भी पढ़ें: राशन विक्रेताओं का दोगुना हुआ लाभांश, कोरोना से मौत पर 10 लाख की मदद का फैसला

To Top