Nainital-Haldwani News

अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग दस दिनों के लिए रहेगा बंद, केवल ये वाहन चल सकेंगे

अमृतपुर-जमरानी मार्ग दस दिनों के लिए रहेगा बंद, केवल ये वाहन चल सकेंगे

हल्द्वानी: अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग दस दिनों के लिए बंद रहेगा। खास कर ये प्रतिबंध बड़े व भारी वाहनों के लिए रहेगा। जानकारी के अनुसार मोटर मार्ग पर स्थित डहरा के पास नाली निर्माण होना है। इसके अलावा कुछ सुरक्षात्मक कार्यों को भी कराना है। इसी क्रम में पूरे दस दिनों के लिए खनन कार्य में लगे डंपर और भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। मगर क्षेत्रवासियों के छोटे वाहन और टैक्सी, कारों की आवाजाही जारी रहेगी।

एडीएम अशोक जोशी ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियंता जमरानी बांध निर्माण खंड-2 दमुवाढुंगा यातायात संचालन में कोई परेशानी ना हो। इस पर नज़र रखने हेतु रास्ते में पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। केवल पुलिस कर्मी ही नहीं बल्कि उनके साथ अधिशासी अभियंता, जमरानी बांध निर्माण खंड के अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित समय में मार्ग पर ही रहेंगे। जिससे यात्रियों का जितना हो सके, सहयोग हो।

इसके अलावा एडीएम ने यह भी बताया कि मार्ग में दिशा सूचक और नोटिस बोर्ड (रेडियम युक्त) पर्याप्त संकेतक मुख्य जगहों पर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही इन कुल दस दिनों की अवधि में वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग वाहनों के लिए कियाजाएगा। इसके लिए बकायदा ईई से वैकल्पिक मार्ग की सूचना सभी मार्ग में नोटिस बोर्ड और अन्य माध्यमों से प्रसारित करने को कहा गया है। आपको बता दें कि अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग 26 जून तक दस दिन के लिए भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा।

यह भी पढें: हल्द्वानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे सुमित हृदयेश,मां के सपने को करेंगे पूरा

यह भी पढें: लोहाघाट की प्रियंका बनी भारतीय सेना में मेडिकल ऑफिसर

यह भी पढें: स्नेह राणा ने टेस्ट में किया टीम इंडिया के लिए डेब्यू,बनी उत्तराखंड की दूसरी खिलाड़ी

यह भी पढें: उत्तराखंड:डिग्री कॉलेजों के खोले जाने पर मंथन शुरू,परीक्षाओं को लेकर आया अपडेट

यह भी पढें: हल्द्वानी: लुटेरी दुल्हन ने 22 साल की उम्र में की पांचवी शादी, फिर लाखों का लगाया चूना

यह भी पढें: उत्तराखंड: कृष्णा रावत को बधाई दें, सेना में शामिल हुआ छोटे से गांव के किसान का बेटा

To Top