Nainital-Haldwani News

स्कूल बस चालक के साथ मारपीट हुई, चिल्ला रहे थे बच्चे लेकिन मदद करने कोई नहीं आया

हल्द्वानी:शहर में नकारात्मक तत्व गुंडागर्दी दिखा रहे है। एक स्कूल बस चालाक के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। घटना उस वक्त हुई जब चालक बच्चों को स्कूल बस से घर छोड़ने जा रहा है।आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल बस का चालक चंद्र बल्लभ पलड़िया के साथ सोमवार को यह घटना हुई। पुलिस को स्कूल प्रबंधक द्वारा दी शिकायत के अनुसार दोपहर में बच्चों को छोड़ने के लिए चंदू बल्लभ चौपाला चौराहे से पनचक्की पहुंचा। बच्चों को उतारने के लिए उसने बस रोकी। इस दौरान पास में खड़ा शख्स गाली करने लगा। चालक ने जब इस बात का विरोध किया तो वह मारपीट में उतर आया। थोड़ी ही देर बाद आरोपी के साथ भी आ गए और चंदू बल्लभ के साथ मारपीट करने लगे। इस बीच बच्चे और शिक्षिकाएं बस में ही थी। उन्होंने आरोपियों से चालक को छोड़ने के लिए भी कहा लेकिन उन्होंने नहीं सुनी। घटना के दौरान वहां लोगों की भीड़ भी लग गई थी लेकिन किसी ने भी चालक को बचाने की कोशिश नहीं की। आरोपियों ने चालक को बस से खींचा और फिर उस पर डंडों से भी प्रहार किए। चालक को बुरी तरह से घायल वह भाग निगले। बस में बच्चों ने चिल्लाना भी शुरू कर दिया। घायल चालक ने स्कूल प्रबंधक को इस बारे में जानकारी दी। उसके बाद स्कूल कर्माचारियों के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद चालक को हॉस्पिटल ले जाया गया और बस को रवाना किया गया। चालक के सिर में 4 टांके आए है।

इस मामले को पुलिस गंभीर रूप से देख रही है। एसएसपी जनमेंजय खंडूरी ने कहा कि इस तरह के माहौल को शहर में बिल्कुल भी टॉलरेट नहीं किया जाएगा। मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी। पुलिस को स्कूल प्रबंधक ने आरोपी का नाम सोनू बताया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

To Top