Uttarakhand News

क्रिकेट की नीली जर्सी में दिखाई देगा बागेश्वर के कमलेश नगरकोटी

नई दिल्ली: अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम का चयन उत्तराखण्ड के लोगों के अच्छी खबर लेकर आया। उत्तराखण्ड के रहने वाले दो खिलाड़ी(आर्यन जुयाल और कमलेश नगरकोटी )  भारतीय टीम का हिस्सा बने है और जनवरी में होने वाले क्रिकेट विश्वकप में अपना जौहर बिखरेंगे। आर्यन हल्द्वानी के रहने वाले है वहीं कमलेश मौजूदा वक्त में राजस्थान में रहते है और बागेश्वर के मूल निवासी है। बता दे कि दोनों खिलाड़ी जनवरी में होने वाले विश्वकप के लिए न्यूजीलैंड जाएंगे। अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित कमलेश नगरकोटी  भरसीला गांव में ही पैदा हुए। कमलेश के पिता प्रयाग सिंह नगरकोटी आठ कुमाऊं रेजीमेंट में ऑनरेरी कैप्टर पद से रिटायर हुए हैं। कमलेश के बड़े भाई विनोद नगरकोटी होटल मैनेजमेंट कर रहे हैं जबकि छोटी बहन बबीता जोधपुर से बीएड कर रही हैं। कमलेश का परिवार  जयपुर में रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि कमलेश नगरकोटी पिछले साल ही पूजा के लिए अपने परिवार के साथ गांव आए थे। कमलेश के चयनित होने पर उनके ननिहाल भीड़ी दफौट में भी खुशी का माहौल है।

बागेश्वर के दूसरे क्रिकेटर बने

बागेश्वर से कमलेश दूसरे क्रिकेटर बने है जो भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा होंगे। मौजूदा सीनियर भारतीय टीम के सदस्य मनीष पांडेय भी बागेश्वर के ही है। वहीं धावक नितेंद्र रावत और एवरेस्ट विजेता पूजा मेहरा के बाद कमलेश नगरकोटी ने जिले का नाम रोशन किया है। विश्वकप की अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित होने वाले कमलेश नगरकोटी के गांव भरसीला में खुशी का माहौल है। कमलेश के टीम में चयनित होने की जानकारी मिलने के बाद गांव में युवाओं ने जश्न मनाया। कमलेश नगरकोटी के चाचा-ताऊ के परिवार गांव में ही रहते हैं। कमलेश की 85 वर्षीय दादी रंगुली देवी और चाची कौसुली देवी कमलेश के क्रिकेट टीम में चयन से काफी खुश हैं।

 

 

 

To Top