Nainital-Haldwani News

ज़रूरी खबर, अब कुमाऊं से दिल्ली जाने वाली बसों को नहीं जाना पड़ेगा घूमकर

हल्द्वानी: आंदोलन की ज़रूरत एक समाज में कितनी होती है या कितनी नहीं, यह एक अलग मुद्दा है। मगर भारत में होने वाले आंदोलन यहां के लोकतंत्र शक्ति को प्रदर्शित करते हैं। हाल में दिल्ली से शुरू हुए किसान आंदोलन ने भी बीते दिनों में उग्र रूप ले लिया था। जिसके कारण हल्द्वानी से बाहरी राज्यों में जाने वाली बसों का संचालन भी प्रभावित हो रहा था।

मगर अब कुछ दिनों से स्थिति सामान्य होने लगी है। ऐसा नहीं है कि अभी कोई समाधान निकल आया है मगर स्थिति बेहतर हो रही है। जिसके बाद अब कुमाऊं से दिल्ली की तरफ जाने वाली बसों को घूम कर जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। अब रोडवेज बसें अथवा अन्य गाड़ियां भी पुराने रूट से ही निकलना शुरू हो गई हैं।

यह भी पढें: 10 महीने बाद शुरू होगा नैनीसैनी एयरपोर्ट, हेरिटेज एविएशन ने शुरू कर दी है तैयारी

यह भी पढें: उत्तराखंड: 18 गांवों के 1500 ग्रामीणों के दो करोड़ रुपए लेकर फरार पोस्ट मास्टर गिरफ्तार

दरअसल दिल्ली से शुरू हुए किसान आंदोलन ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के किसानों को भी अपनी ओर खासा आकर्षित किया था। बिलासपुर और मिलक की तरफ कई बार किसानों ने सड़कों को जाम किए रखा। जिसकी वजह से एक बार तो रुद्रपुर डिपो से दिल्ली जा रही बस को किसानों द्वारा बिलासपुर से ही लौटा दिया गया था। यात्रियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

इसके अलावा बिलासपुर और मिलक में किसानों द्वारा लगाए गए जाम के कारण दिल्ली जाने वाली बसों को बाजपुर से वाया मुरादाबाद हो कर जाना पड़ रहा था। हालांकि अब बीते सोमवार को स्थिति पहले से सामान्य होने के बाद गाड़ियां दोबारा पुराने रूट से ही दिल्ली निकलने लगी हैं।

यह भी पढें: साहस होम्योपैथिक: पेट में गैस के दर्द से तुरंत पाएं छुटकारा, डॉ. पांडे को सुनिए

यह भी पढें: कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर रानीखेत में 28 दिसंबर से होगी आर्मी भर्ती रैली, शेड्यूल ज़रूर देखें

जानकारी के लिए बता दें कि पहले सभी बसें बिलासपुर व रामपुर से हो कर मुरादाबाद जाती थीं, फिर यहीं से वे दिल्ली के लिए निकलती थी। लेकिन जब से किसान आंदोलन के कारण बसों का संचालन प्रभावित होने लगा, तभी से गाड़ियों को बाजपुर से हो कर गुज़रने के आदेश थे। रास्ते में मुश्किलों के डर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी कमी आई थी।

बहरहाल अब संचालन दोबारा से पुराने रूट से शुरू होने लगा है। हल्द्वानी डिपो के एआरएम सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी दी और बताया कि किसान आंदोलन में स्थिति अब सामान्य होती दिख रही है। जिसके बाद अब बसों को पुराने रूट से ही भेजा जाना शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: नैनीताल पहुंचने वालों को मिलेगी झील की सारी जानकारी, LED स्क्रीन का संचालन शुरू

यह भी पढ़ें: कोरोना के चलते नैनीताल में पर्यटकों की बुकिंग कम,औली में गिरी बर्फ, होटल बुकिंग का ग्राफ बढ़ा

To Top