Uttarakhand News

उत्तराखंड में 632 नए कोरोना केस,कुल 1300 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

उत्तराखंड में कोरोना के 632 नए कोरोना केस,कुल 1300 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को उत्तराखंड में 632 कोरोना वायरस के मामले सामने आए और 436 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।  इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस का आंकड़ा 79141 हो गया है जिसमें से 71541 मरीजों ने कोरोना वायरस  को हराया है। कोरोना वायरस के चलते 1307 मरीजों की मौत हुई है। राज्य का  रिकवरी रेट 90 प्रतिशत के पास चल रहा है। मंगलवार को अल्मोड़ा में  22 , बागेश्वर में  14 , चमोली में 17 , चंपावत में 11 ,देहरादून में  279 , हरिद्वार में  54 , नैनीताल में  92 , पौड़ी में 15 ,पिथौरागढ़ में  44 , रुद्रप्रयाग में  9 , टिहरी में 30 , ऊधमसिंह नगर 27 और उत्तरकाशी  में 11  मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के चलते 12 मौत

अभी भी 5399  मरीजों का चल रहा है इलाज

राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े  79141  हो गया है

 71541 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है

राज्य का  रिकवरी रेट 90.40  प्रतिशत

To Top