Bageshwar News

बागेश्वर:महीनों से कमरे में बंद थे बुजुर्ग दंपति,वीडियो वायरल हुआ, दिल्ली से आकर बेटे ने बचाई जान

बागेश्‍वर: एक ओर जहां सोशल मीडिया समाज में जनता को बुरी लत लगा रहा है, वहीं दूसरी ओर इसके काफी अच्छे परिणाम सामने आ रहे है। बता दें बागेश्वर मुख्यालय के समीप स्थित बिलौना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति को कई माह से कमरे में कैद किया हुआ था। सोशल मीडिया में जब इस बुजुर्ग दंपति का वीडियो वायरल हुआ, तो दिल्ली रह रहे बेटे ने घर पहुंचकर अपने माता पिता की जान बचाई।

डॉक्टरों के अनुसार बुजुर्ग दंपति की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। उनके बेटे जगत ने कहा कि दोनों को मकान में कैद कर बाहर से किसने ताला लगाया यह जांच का विषय है। माता-पिता का उपचार कराया जा रहा है। उसे पड़ोस के तीन लोगों पर शक है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में महिलाओं का हुनर, Youtube पर सीखा और एक हफ्ते में बना दी 500 LED

यह भी पढ़े:उत्तराखंड पहुंचने वाले सैलानियों को बस में मिलेगा फाइव स्टार होटल का आनंद

जानकारी के अनुसार बिलौना में पूर्व फौजी 60 वर्षीय जमन सिंह नेगी तथा उनकी पत्नी 52 वर्षीय देवकी देवी अकेले रहते थे। अराजक तत्वों ने उनके कमरे के बाहर ताला लगा दिया। जिसके चलते वह कमरे में बंद हो गए। देखते ही देखते महीनों बीत गए, लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। बीते शनिवार उनके पड़ोसी ने दोनों के कमरे में बंद और बाहर से ताला लगा देखा तो वीडियो बनाकर उसके बेटे को दिल्ली भेज दिया। वीडियो देखने के बाद रविवार को बेटा जगत सिंह दिल्ली से घर पहुंचा। पुलिस की मौजूदगी में घर का ताला तोड़ा गया। और उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े:दिल्ली पोस्टल सर्किल में कुल 233 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

यह भी पढ़े:कोरोना को हराता उत्तराखंड, 86 लोग ठीक हुए, किसी भी जिले में नहीं है कंटेनमेंट जोन

To Top