Dehradun News

उत्तराखंड: डीएम ने जारी किए रिकॉर्ड रूम को सील करने के आदेश, गड़बड़ी की जांच ने पकड़ी गति

देहरादून: उत्तराखंड से सरकारी दफ्तरों में गड़बड़ी की शिकायत लगातार आती रहती है। देहरादून में सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अभिलेखों से छेड़छाड़ और फाइल बदलने के मामले डीएम सोनिका ने सख्त एक्शन लिया है। डीएम ने देहरादून, विकासनगर और ऋषिकेश तहसील के रिकॉर्ड रूम को सील कर दिया है और जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही देहरादून में सब रजिस्ट्रार ऑफिस के रिकॉर्ड रूम अब सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। एसडीएम व एडीएम की अनुमति के किसी भी कर्मचारी रिकॉर्ड रूम में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

सोमवार को डीएम सोनिका ने एडीएम (वित्त) रामजीलाल शर्मा के साथ विकासनगर तहसील स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के रिकॉर्ड रूम में निरीक्षण के लिए पहुंची। जबकि एडीएम (प्रशासन) डॉ. एसके बरनवाल ने देहरादून सब रजिस्ट्रार ऑफिस का निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी दी कि रिकार्ड रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं रिकॉर्ड रूम को सील भी कर दिया गया है। एडीएम की अनुमति के कोई भी कर्मचारी ना ही रिकॉर्ड रूम में एंटर करेगा ना ही दस्तावेजों को छुएगा। रिकॉर्ड रूम को सील करते हुए प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। डीएम के निर्देश पर ऋषिकेश और विकासनगर में भी रिकॉर्ड रूम सील किए गए हैं। उन्होंने साफ कहा कि अनुमति के बगैर रिकॉर्ड रूम से संबंधित कोई भी कार्य कर्मचारी नहीं करेंगे।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि सब रजिस्ट्रार ऑफिस के रिकॉर्ड रूम से बैनामों की मूल फाइल गायब करने और कई फाइलों में दस्तावेज बदलने के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिए है। इसके बाद अब प्रशासनिक कार्रवाई ने भी गति पकड़ ली है।

To Top