Uttarakhand News

उत्तराखंड:सरकारी स्कूलों का वार्षिक कैलेंडर जारी, बच्चों को ज्यादा पढ़ाई करनी होगी

देहरादून:उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र 2021-22 में अवकाश को लेकर वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। जिसके अंतर्गत राज्य के सरकारी स्कूलों में 48 दिन ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाश रहेंगे। पर्वतीय क्षेत्र के स्कूलों में जहां 244 दिन पढ़ाई होगी वही मैदानी क्षेत्र के स्कूलों में 240 दिन ही पढ़ाई होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की ओर से जारी कैलेंडर के तहत ,ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 27 मई से 30 जून तक 35 दिन ग्रीष्मकालीन अवकाश और एक से 13 जनवरी तक 13 दिन का शीतकालीन अवकाश मिलेगा। उन्होंने बताया कि शीतकालीन स्कूलों में 20 से 30 जून तक 11 दिन अवकाश तो 26 दिसंबर से 31 जनवरी तक 37 दिन का शीतकालीन अवकाश होगा।

यह भी पढ़े:कौशिक दिल्ली आएं तो हम उन्हें केजरीवाल मॉडल से कराएंगे रूबरू,हमें भाग जाने कि आदत नहीं : सिसोदिया

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:चार्ज संभालने के 15 घंटों बाद हुआ CO का ट्रांसफर, विवाद पैदा कर रहा है कारण

शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के अनुसार प्रदेश में पांच हजार फीट या इससे कम ऊंचाई पर स्थित स्कूलों को ग्रीष्मकालीन स्कूलों की श्रेणी में रखा गया है। तो वहीं पांच हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित स्कूलों को शीतकालीन स्कूलों की श्रेणी में रखा गया है। शीतकालीन विद्यालय रविवार, सार्वजनिक अवकाश और शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश के रूप में 73 दिन बंद रहेंगे वहीं ग्रीष्मकालीन स्कूलों के सभी तरह के अवकाशों को मिलाकर कुल 77 दिन बंद रहेंगे। इन अवकाशों के अतिरिक्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक तीन दिन का विवेकाधीन अवकाश भी दे सकते हैं। जिलाधिकारी भी तीन दिन का स्थानीय अवकाश घोषित कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:पहाड़ के सपूत CDS जनरल रावत की चेतावनी,भारत से मुकाबला करने वाले टूटकर बर्बाद हो जाएंगे

यह भी पढ़े:गर्व के पल, देवभूमि की बेटी आरुषि निशंक बनी ‘अर्थ डे नेटवर्क स्टार’-2020,मां गंगा को किया नमन

ये रहेंगे सार्वजनिक अवकाश

मकर संक्रांति, गुरु गोविंद सिंह जयंती, गणतंत्र दिवस, वसंत पंचमी, रविदास जयंती, महाशिवरात्रि, होली (दो दिन), शब-ए-बारात, गुड फ्राईडे, वैशाखी, डॉ. बीआर आंबेडकर जयंती, रामनवमी, महावीर जयंती, जमात-उल-विदा, ईद-उल-फितर, बुद्ध पूर्णिमा, हरेला, ईद-उल-जुहा, स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, विश्वकर्मा पूजा, अनंत चतुर्दशी, चेहल्लुम, महात्मा गांधी जयंती, महानवमी, विजयदशमी, ईद-उल-मिलाद, वाल्मीकि जयंती, दीपावली (चार दिन), गुरुनानक जयंती, गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस, क्रिसमस।

यह भी पढ़े:देहरादून SSP कार्यालय में दो कौवों के मृत पाए जाने से मचा हड़कंप,बर्ड फ्लू की आशंका

यह भी पढ़े:फरवरी के पहले हफ्ते में खुलेंगे उत्तराखंड के कॉलेज, 4जी नेटवर्क से साथ होगा स्वागत

To Top