Uttarakhand News

युवाओं के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड में जिम खुलने को लेकर जारी हो सकता है आदेश

हल्द्वानी: सोमवार को पूरे उत्तराखंड की नजर सरकार के फैसले पर है। सरकार ने संकेत दिए हैं कि राज्य में कोरोना वायरस Curfew को 6 जुलाई तक बढ़ाया जाएगा। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि सरकार कई सेवाओं को नियमों के साथ शुरू करने का फैसला कर सकती है।

युवाओं के लिए सबसे उत्साहित करने वाली बात ये सामने आ रही है कि जिम खुल सकते हैं। जिम और कोचिंग सेंटर्स को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोला जा सकता है। वहीं सरकार पर्यटक स्थलों को वीकेंड पर खोल सकती है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से कोविड कर्फ्यू के संबंध में गाइडलाइन जारी होगी। वहीं बाजार खुलने का समय भी सुबह 8 से शाम 7 बजे हो सकता है।

राज्य में कोविड के मामलों में कमी आने के बाद प्रदेश सरकार चरणबद्ध ढंग से अनलॉक की ओर बढ़ रही है। कोरोना के नए डेल्टा स्वरूप के खतरे को देखते हुए सरकार बाहरी राज्यों के लोगों के राज्य में प्रवेश को लेकर कोई ढील नहीं दी जाएगी। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियााल ने यहां पत्रकारों से बातचीत में यह संकेत दिए।

To Top