हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए DRDO द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्मित किया गया 500 बेडों का अस्पताल अब मरीजों के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जनरल बीसी जोशी कोविड अस्पताल का वर्चुअल लोकार्पण कर इसे जनता जनार्दन के लिए सौंप दिया है। इस मौके पार सीएम से सुशीला तिवारी अस्पताल द्वारा जन सेवा में किए गए कार्यों की जमकर सराहना की।
बुधवार को वर्चुअल तरीकों से अस्थायी कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया गया। सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस मौके पर कहा कि 36 करोड़ की लागत से बना 500 बेड का यह अस्पताल बेहद कम समय में तैयार हुआ हैं। तीसरी लहर को देखते हुए इस अस्पताल की अहमियत काफी बढ़ जाती है। उन्होंने डीआरडीओ के अलावा प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के स्तर के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की तारीफ की।
इस मौके पर डीएम धीराज सिंह गब्र्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, सीएमओ डा. भागीरथी जोशी, एसीएमओ डा. रश्मि पंत, डीआरडीओ वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. संजीव कुमार जोशी समेत तमा लोग उपस्थित रहे। सीएम रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस अस्पताल का काफी सहयोग रहा। सीएम ने कहा कि डाक्टरों की टीम अच्छा काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बाज़ार खोले जाने की अटकलें तेज,प्रदेश अध्यक्ष ने की CM रावत से अपील
बता दें कि इस अस्पताल में 375 आक्सीजन बेड,125 आइसीयू बेड और 100 बेड पर वेंटीलेटर की सुविधा है। इसके अलावा तीसरी लहर के मद्देनजर चिकित्सालय में 200 आक्सीजनयुक्त बेड व 75 आइसीयू बेड बच्चों के लिए आरक्षित किया गया है। गौरतलब है सुशीला तिवारी अस्पताल में 600 आक्सीजनयुक्त बेड हैं। 100 बेड में आइसीयू है। तीन ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं। ब्लैक फंगस के उपचार की भी पूरी व्यवस्था है। लेकिन इस नए अस्पताल के बनने से काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सीएम ने पलटा ढाई महीने से हड़ताल कर रहे मनरेगा कर्मचारियों को हटाने का आदेश
यह भी पढ़ें: रद्द हो सकती हैं उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा! शिक्षा मंत्री ने दिया इशारा