Nainital-Haldwani News

नैनीताल जिले में शर्मसार हुई इंसानियत, बेटी ने पिता पर लगाया यौन शोषण का आरोप, केस दर्ज

कालाढूंगी: पिता के लिए बेटियां बहुत प्यारी होती हैं। लेकिन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले दूर दराज के गांव से एक हैरतअंगेज वारदात सामने आई है। जिसमें पिता के द्वारा इस खूबसूरत रिश्ते को हैवानियत के रूप में ढाल दिया गया। जहां बेटी ने पिता के उपर यौन शोषण करने के आरोप लगाए हैं। इसकी शिकायत करने के लिए इंटर पास कर चुकी बहन अपनी चार नाबालिग बहनों के साथ थाने आई थी। थाने पहुंच कर जब उसने अपने पिता पर आरोप लगाए तो हर एक मौजूद शख्स हैरान रह गया।

बहरहाल मामला चूंकि राजस्व इलाके का है इसलिए कालाढूंगी की पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की है। जिसके बाद मामला संबंधित पटवारी को भेज दिया गया है। एक बेटी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है तो वहीं अन्य चार बेटियों के मुताबिक पिता उनके साथ मारपीट किया करते थे। साथ ही उन्हें अपने पिता के द्वारा मानसिक रूप से भी काफी प्रताड़नाएं झेलनी पड़ती थी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में महिलाओं को मिलेगी पहचान, ऑनलाइन पोर्टल पर बिकेगा सारा सामान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर हिली धरती, पिथौरागढ़ में 4.0 रही भूकंप की तीव्रता

मामले की जानकारी एसओ दिनेश नाथ महंत ने दी। जानकारी के अनुसार महिला आयोग की पूर्व में उपाध्यक्ष रह चुकी अमिता लोहनी एक बालिग और चार नाबालिग बेटियों के साथ थाने आईं। बता दें कि बालिग बेटी ने इंटर पास किया हुआ है। डरे और सहमे बच्चों ने धीरे धीरे अपनी आपबीती सुनानी शुरू की।

इंटर पास सबसे बड़ी बेटी ने कहा कि उसके पिता द्वारा बीते दो सालों से उसका यौन शोषण किया जा रहा है। मां से भी शिकायत की लेकिन उन्होंने भी साथ नहीं दिया। साथ ही अन्य बेटियों ने भी पिता के द्वारा की जाने वाली मारपीट की बात कही। बालिग बेटी की शिकायत पर पुलिस ने पिता पर यौन शोषण का केस दर्ज कर लिया है।

एसओ दिनेश नाथ महंत से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों ने बताया कि माता और पिता मजदूरी करते हैं। बेटियां अपने पिता से इतना सहमी थी कि गुरुवार को पांचों घर से भाग निकलीं और रात भर जंगल में रहीं। सबसे छोटी बेटी कक्षा चार में पढ़ती है।

यह भी पढ़ें: संस्कृति विभाग की बढ़ेगी शोभा,म्यूजियम में संरक्षित रखी गई ‘केदारखण्ड’ झांकी

यह भी पढ़ें: जो पूरे करियर में नहीं कर पाए धोनी, वो पहाड़ के ऋषभ पंत ने 18 मैचों में कर दिखाया

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड को केंद्र की सौगात, इन हाईवे घोषित किया नेशनल हाईवे, पूरी लिस्ट देखें

यह भी पढ़ें: कुदरत ने उजाड़ा घर तो सोनू सूद ने अपनाया, चमोली आपदा पीड़ित परिवार की चार बेटियों को लिया गोद

To Top