Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में बिजली को लेकर नहीं होगी कोई टेंशन, हर कॉलोनी के लिए प्लान तैयार

हल्द्वानी: शहर में अब बिजली कटौती से लोगों को राहत मिलेगी। आंधी, बारिश आने के बाद जाने वाले बिजली अब पहले की तरह परेशान नहीं करेगी। एक घर में फॉल्ट होने के बाद पूरे क्षेत्र की बिजली काटनी पड़ती थी। मगर अब प्रधानमंत्री की स्कीम के तहत जिले में बिजली कटौती का दायरा कम करने की कसरत शुरू हो गई है।

दरअसल आंधी, बारिश या किसी मौके पर एक घर में बिजली फॉल्ट होने के बाद सब स्टेशन से शटडाउन लिया जाता था। जिसका खामियाजा पूरे इलाके को भुगतना पड़ता था। मगर अब ऐसा नहीं होगा। प्रधानमंत्री की रिमैप्ड स्कीम के तहत जिले के करीब 6587 ट्रांसफार्मरों में एसीबी व एमसीबी लगाई जाएगी। शटडाउन अब सब स्टेशन नहीं ट्रांसफार्मरों से लिया जा सकेगा।

गौरतलब है कि नैनीताल जनपद में 4979 किलो मीटर में एलटी लाइन है। हालांकि नए लाइन बिछाई पर अब एवी केबल डाली जा रही है। ऊर्जा निगम का कहना है कि फाल्ट समय पर नहीं मिलने पर उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ती थी। मगर अब सभी ट्रांसफार्मर पर एसीबी व एमसीबी लगाने की तैयारी है। अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने बताया कि हमारा प्रयास चौबीस घंटे उपभोक्ताओं को बिजली देना है।

To Top