National News

मतदान के बाद पीएम मोदी ने बताया मत अधिकार का फायदा

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में आज मंगलवार से उल्टी गिनती शुरू हो गई है।आज का दिन इस लिए भी खास है, क्योंकि 23 अप्रैल के दिन तीसरे चरण की वोटिंग चल रही है। और 23 मई को भारत सरकार का गठन किया जायेगा। आज के ही दिन किसी एक पार्टी को जनता द्वारा विकास करने का मौका दिया जायेगा। तीसरे चरण के मतदान में कई राज्य सामिल है। गुजरात के गांधीनगर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में सवार होकर पोलिंग बूथ तक वोट डालने पहुंचे जहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उनका स्वागत किया। वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज पूरे देश में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है, मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी आज मेरा कर्तव्य निभाने का मौका मिला।पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरे लिए गौरवपूर्ण पल है कि मेने अपने गृह राज्य गुजरात में वोट दिया, जैसे कुंभ में स्नान कर आनंद मिलता है वैसे ही वोट डालकर आनंद मिलता है। पीएम मोदी बोले कि पहली बार जो वोट दे रहे हैं ये सदी उनकी ही सदी है, इसलिए नए मतदाताओं को वह विशेष आग्रह करेंगे कि वे सभी 100 फीसदी मतदान करें।प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि वोटर आईडी की ताकत आईईडी की ताकत से ज्यादा है। क्योंकि आतंक का हथियार IED हैं और लोकतंत्र की शक्ति ID होती है। उन्होंने कहा कि उमंग और उत्सव के साथ देशवासी मतदान करें। पीएम मोदी ने पत्रकारों को भी आमतदान से पहले उन्होंने अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लिया, पीएम अपनी मां से मिलने घर पहुंचे थे। इस दौरान मां ने उन्हें मीठा खिलाया और आशीर्वाद के तौर पर चुनरी भी दी।राम करने की नसीहत देते हुए उनकी मेहनत के लिए आभार जताया।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से वोट करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट में मतादाताओं से वोट करने की अपील की और कहा, ‘तीसरे फेज में रिकॉर्ड नंबर से वोट डालिए। आपका वोट बेहद कीमती है जो आने वाले वक्त में देश की दिशा तय करेगा। थोड़ी देर में मैं अहमदाबाद में वोट डालूंगा।’

To Top